Heartbreak झेल चुकी हैं ये भोजपुरी अभिनेत्रियां! किसी को प्यार में मिला धोखा, तो किसी की टूट गई शादी

बॉलीवुड की तरह भोजपुरी इंडस्ट्री के अफेयर्स के चर्चे भी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. आइए आपको बताते हैं ऐसी कुछ अभिनेत्रियों के बारे में जिनका 'हार्टब्रेक' हुआ है. कई ने तो सोशल मीडिया पर एक दूसरे को लेकर कई बातें भी की.

By Ashish Lata | January 14, 2024 9:41 AM
an image

बॉलीवुड हो या कोई भी फिल्म इंडस्ट्री, अक्सर कई एक्टर्स और एक्ट्रेसेस के हार्टब्रेक के किस्से हमें सुनने को मिलते हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री भी कुछ ऐसी कहानियों से भरी पड़ी है. यहां ऐसी अभिनेत्रियां हैं, जिनकी लव लाइफ बेहद ही दुखभरी है. इनमें से कुछ को प्यार में धोखा मिला है तो कुछ के रिश्ते शादी के बाद टूटे हैं.

भोजपुरी इंडस्ट्री से अपनी करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी ग्लैमरस अदाओं से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. श्वेता ने कई बड़े सीरियल्स में काम किया है.

ये एक्ट्रेस यूं तो हमेशा अपने चेहरे पर मुस्कान लिए नजर आती है, लेकिन असल जिंदगी में उनका भी कई बार दिल टूटा है. अभिनेत्री ने दो बार शादी की थी, लेकिन दोनों ही बार रिश्ता टूट गया. अब अभिनेत्री अपने पहले पति से हुई बेटी पलक और दूसरे पति से हुए बेटे के साथ मुंबई में रहती है.

भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा अंजना सिंह और सुपरस्टार यश कुमार एक फिल्म की शूटिंग के दौरान प्यार कर बैठे थे और इसके बाद दोनों शादी के बंधन में भी बंधे, लेकिन बाद में यश कुमार को एक्ट्रेस निधि झा से प्यार हो गया और उन्होंने अंजना सिंह को तलाक देकर दूसरी शादी कर ली.

अक्षरा सिंह का नाम भोजपुरी की सबसे चर्चित अभिनेत्रियों की लिस्ट में आता है. एक समय था जब उनके और पवन सिंह के अफेयर की खबरें काफी सुर्खियों में थी.

ये दोनों अक्सर हर जगह एक साथ नजर आते थे, लेकिन पवन सिंह ने अचानक ज्योति सिंह से शादी कर ली जिसके बाद अक्षरा के डिप्रेशन का शिकार हो गई थी. ब्रेकअप के कुछ समय बाद अक्षरा ने पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे.

पाखी हेगड़े भोजपुरी इंडस्ट्री की एक बेहद ही सफल एक्ट्रेस हैं. उन्होंने भोजपुरी के अलावा तेलुगु, मराठी एवं कई अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है.

पाखी ने अपने करियर के पीक समय पर उमेश हेगड़े से शादी की थी लेकिन उनकी शादी सफल नहीं हो पाई और उन दोनों का रिश्ता टूट गया. एक्ट्रेस अब अपनी दो बेटियों के साथ मुंबई में रहती हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version