18वें भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड्स 2023 की घोषणा आज हुई. इसमें युवा दिलों की धड़कन कहे जाने वाले अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के अवार्ड से नवाजा गया. वहीं, आम्रपाली दुबे बेस्ट अभिनेत्री का अवार्ड मिला.
आम्रपाली दुबे भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. उनका जन्म 11 जनवरी 1987 को गोरखपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ है.
एक्ट्रेस कम उम्र में ही अपने दादा के साथ मुंबई शिफ्ट हो गई हैं. जिसके बाद मुंबई के भवन्स कॉलेज से बेचलर्स की पढ़ाई की और मॉडलिंग में अपना करियर शुरू किया.
बहुत कम लोगों को पता होगा, भोजपुरी इंडस्ट्री से पहले उन्होंने टीवी जगत में काफी सीरियल्स में भी काम किया है. उनकी मासूमियत का हर कोई फैन है.
आम्रपाली दुबे को ‘रहना है तेरी पलकों की छांव में’, सात फेरे, मायका, मेरा नाम करेगी रोशन, हीरो वर्दीवाला और हॉन्टेड नाइट्स जैसे लोकप्रिय सीरियल में जबरदस्त एक्टिंग से काफी लोकप्रियता मिली.
आम्रपाली दुबे ने भोजपुरी फिल्मों में अपना करियर साल 2011 में शुरू किया. वो दिनेश लाल यादव संग ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ में बतौर एक्ट्रेस नजर आई.
उन्होंने ज्यादातर भोजपुरी फिल्में दिनेश लाल यादव के साथ की हैं, ऐसे में कई बार उनका नाम निरहुआ के साथ जोड़ा जाता है. स्टार्स को कई बार बाहर घूमते भी स्पॉट किया जाता है.
हालांकि आम्रपाली ने अक्सर कहा है कि वे दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं और डेटिंग की खबरें गलत है. बता दें कि निरहुआ पहले से ही शादीशुदा हैं. उनके दो बच्चे एक बेटी और एक बेटा है.
वह द कपिल शर्मा शो में पवन सिंह और निरहुआ के साथ आई थी. इसमें उन्होंने कपिल संग कई दिलचस्प बातें भी की थी. इसी बीच जब आम्रपाली ने कहा कि उन्होंने 5 साल में करीबन 25 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. जिसके बाद कपिल ने कहा कि आप तो बॉलीवुड की अक्षय कुमार निकली.
आम्रपाली दुबे की फिल्मों की बात करें तो एक्ट्रेस ‘पटना से पाकिस्तान’, ‘निरहुआ रिक्शावाला 2’, ‘जिगरवाला’, ‘राजा बाबू’, ‘बम बम बोल रहा है काशी’, ‘दूध का कर्ज’, ‘आशिक आवारा’, ‘निरहुआ चलल ससुराल 2’, ‘मोकामा’, ‘किलोमीटर’ जैसी फिल्में शामिल हैं.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे