
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari lal Yadav) भोजपुरी इंडस्ट्री के एक सुपरस्टार कलाकार है. इन दिनों खेसारी लाल के गाने सोशल मीडिया पर खूब देखे जा रहे है. इसी कड़ी में भोजपुरी गाना ‘लहंगा लखनऊआ’ (Lehnga Lucknaowa) यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है. वीडियो में खेसारी लाल और अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka) की जोड़ी शानदार लग रही है. ‘लहंगा लखनऊआ’ गाने में खेसारी लाल यादव के साथ एक्ट्रेस अंतरा सिंह प्रियंका ने अपनी आवाज दी हैं. इस गाने का बोल अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं. जबकि श्याम सुंदर ने इस गाने में संगीत दिया है. मनोज मिश्रा ने इसे प्रोड्यूस किया है. इसे संगीत से संवारा है श्याम सुंदर ने.