खेसारी लाल यादव को You Tube ने दी बड़ी खुशखबरी, भोजपुरी के लिए भी है जश्न का दिन, जानें क्या है मामला
Bhojpuri: यू-ट्यूब ने साल 2022 में भारत के टॉप 10 गानों की सूची जारी कर दी. हैरत और दुख की बात यह है कि टॉप-10 की सूची में हिन्दी सिनेमा का एक भी गाना नहीं है. लेकिन आश्चर्य और खुशी की बात यह कि यू-ट्यूब ने जो टॉप-10 सांग का लिस्ट जारी किया है. उसमें भोजपुरी के एक नहीं बल्कि दो-दो गानें हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2022 12:32 AM
Bhojpuri: साल का आखिरी महीना दिसंबर शुरू हो गया है. ऐसे में यह समय आ गया है कि पूरे साल क्या किया गया. हमने साल भर में क्या खोया और क्या पाया. इन सब की बीच यू-ट्यूब ने साल 2022 में भारत के टॉप 10 गानों की सूची जारी कर दी. हैरत और दुख की बात यह है कि टॉप-10 की सूची में हिन्दी सिनेमा का एक भी गाना नहीं है. लेकिन आश्चर्य और खुशी की बात यह कि यू-ट्यूब ने जो टॉप-10 सांग का लिस्ट जारी किया है. उसमें भोजपुरी के एक नहीं बल्कि दो-दो गानें हैं. वो भी ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का.
टॉप 10 गानों में दो गाने भोजपुरी के
वीडियोज देखने के लिए आमतौर पर लोगों की सबसे पहली पसंद YouTube रहती है. गाने सुनने हों, फिल्में देखने हों, न्यूज जानना हो या फिर कोई टिप्स. लगभग हर तरह के वीडियोज देखने के लिए लोग यू-ट्यूब का ही रूख करते हैं. साल के आखिरी माह दिसंबर में यू-ट्यूब इंडिया ने जो लिस्ट जारी किया है. उसे देखकर यह प्रतित होता है कि बिना ओरिजिनल गाने बनाए हिंदी सिनेमा का बेड़ा पार होने वाला नहीं है. सोमवार को जारी साल 2022 के टॉप यूट्यूब वीडियोज की म्यूजिक वीडियोज कैटेगरी में एक भी गाना हिंदी फिल्मों का नहीं है. टॉप 10 गानों में से चार गाने फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ के हैं. इन टॉप 10 गानों में दो गाने भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के भी शामिल हैं.
बता दें कि सोमवार को यू-ट्यूब इंडिया ने जो साल 2022 के टॉप-10 गानों की सूची जारी की है. उसमें हिंदी सिनेमा का एक भी गाना नहीं है. लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि इस लिस्ट में पांचवें और दसवें नंबर पर भोजपुरी का दो गाना है. ये दोनों गानें भोजपुरी के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव के हैं. साल 2022 के टॉप म्यूजिक वीडियोज में खेसारी का गाना ‘ले ले आई कोका कोला’ और पांचवे नंबर पर और खेसारी लाल यादव का ही दूसरा गाना नथुनिया 10वें नंबर पर है.
You Tube की ओर से जारी टॉप-10 सांग का लिस्ट देखें
1. श्रीवल्ली – पुष्पा फिल्म, स्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना. इस गाने के गायक हैं जावेद अली