KRK on Bholaa Prediction: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म भोला ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर 4 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने अभी तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल मिलाकर 72 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. भोला के पास ईद तक कमाने के लिए बेहतर मौका है क्योंकि इस त्योहार पर सलमान खान खान की फिल्म कभी ईद कभी दीवाली सिनेमाघरों में दस्तक देगी. भोला की कमाई को लेकर एकबार खुद को फिल्म क्रिटिक बतानेवाले केआरके उर्फ कमाल राशिद खान ने इसका मजाक उड़ाया है.
केआरके ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी
केआरके ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में साफतौर पर कहा है कि उन्होंने तो पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि इस साल रिलीज होनेवाली कई बड़ी फिल्में फ्लॉप होंगी. शाहरुख खान की पठान ने बॉलीवुड की इज्जत बचाई है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,’2023 को 3 महीने बीत चुके हैं और #तू झूठी मैं मक्कर #भोला #सेल्फी जैसी बड़ी फिल्में फ्लॉप हो गई हैं. सिर्फ एक #पठान ने बचाई बॉलीवुड की इज्ज़त. मैंने बहुत पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि 2023 बॉलीवुड के लिए बहुत बुरा साल होगा.’ वहीं कई लोग उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कह रहे हैं कि तू झूठी मैं मक्कार फ्लॉप नहीं थी.
अजय देवगन के बेटे युग को एक्शन पसंद है
अजय देवगन की भोला ने अबतक 72.29 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने अपने दूसरे हपते में शुक्रवार को 3.51 करोड़, शनिवार को 3.90 और रविवार को 4.90 करोड़ की कमाई की. ‘भोला’ 2019 की तमिल फिल्म ‘कैथी’ का आधिकारिक रीमेक है. फिल्म एक्शन और थ्रिल से भरपूर है. यह पूछे जाने पर कि क्या उनके बच्चे युग और न्यासा उनकी एक्शन फिल्में देखते हैं? अजय ने बॉम्बे टाइम्स से कहा, “मेरा बेटा देखता है.हर एक्शन के साथ एक इमोशन जुड़ा होना चाहिए, वरना शानदार सीक्वेंस भी दर्शकों के साथ कनेक्ट नहीं होगा. सिर्फ कार्रवाई से काम नहीं चलता; यह एक्शन के पीछे की भावना है जो इसे काम करती है और अच्छे निर्देशक इसे अच्छी तरह से इस्तेमाल करना जानते हैं. युग को एक्शन पसंद है, लेकिन न्यासा को इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है.
Also Read: आदित्य नारायण का दावा ‘बिग हिट’ से आखिरी मिनट में किया गया रिप्लेस, बोले- फैसला लेने वाला कोई एक…