Bhool Bhulaiyaa 3: अब ये एक्ट्रेस बनेगी ‘भूल भुलैया 3’ में मंजुलिका,अक्षय कुमार की जगह नजर आएंगे कार्तिक आर्यन

Bhool Bhulaiyaa 3 Star Cast and Release Date: 'भूल भुलैया 3' का फैंस दिल थाम कर इंतजार कर रहे हैं. अनीस बज्मी के निर्देशन में बन रही फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट आया है. कार्तिक आर्यन की फिल्म में नयी एक्ट्रेस की एंट्री हुई है.

By Divya Keshri | February 13, 2024 8:01 AM
an image

अनीस बज्मी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर फैंस काफ उत्साहित है. इस फिल्म में एक बार फिर से दर्शक अक्षय कुमार को मिस करेंगे. इसमें अक्षय की जगह कार्तिक आर्यन दिखेंगे.

‘भूल भुलैया 2’ में अक्षय कुमार नहीं थे, फैंस इंतजार में थे कि अगले पार्ट में उनकी वापसी होगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. डायरेक्टर अनीस बज्मी ने स्टारकास्ट को लेकर बात की.

जूम के साथ बातचीत के दौरान, अनीस बज्मी ने भूल भुलैया 3 में अक्षय कुमार की भूमिका के बारे में कहा. उन्होंने कहा, “नहीं, अक्षय भूल भुलैया 3 का हिस्सा नहीं हैं. मैं उनके साथ काम करने के लिए मर रहा हूं.”

आगे अनीस बज्मी ने बताया, लेकिन दुर्भाग्य से मैं ऐसी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं बना पाए हैं जहां हम साथ काम कर सकें. भविष्य में, निश्चित रूप से हम साथ में काम करेंगे.”

भूल भुलैया 3 में विद्या बालन भी नजर आएंगी. इसे लेकर अनीस बज्मी ने बताया कि उनकी पिछली फिल्म थैंक यू में विद्या ने 3 दिन की भूमिका के लिए तुरन्त हां कर दिया था. अनीस ने कहा कि कि कैसे विद्या की तत्काल सहमति ने उन पर अमिट प्रभाव छोड़ा.

अनीस बज्मी ने बताया कि भूल भुलैया 3 की शूटिंग 10 मार्च तय की गई है. हालांकि शेड्यूल में थोड़ा फेरबदल हो सकता है. एक बार फिर से भुल भुलैया में विद्या को देखकर फैंस जरुर खुश होंगे.

कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है और लिखा है, ‘और ये हो रहा है. ओजी मंजुलिका भूल भुलैया की दुनिया में वापस आ रही है.’

कार्तिक आर्यन ने बताया कि भूल भुलैया 3 इस साल दिवाली पर आएगी. बता दें कि भूल भुलैया 2 में कार्तिक के साथ तब्बू और कियारा आडवाणी मे काम किया था.

चंदू चैंपियन को लेकर कार्तिक आर्यन काफी समय से चर्चा में है. कबीर खान द्वारा निर्देशित यह फिल्म 14 जून, 2024 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. चंदू चैंपियन एक स्पोर्ट्स ड्रामा है.

कार्तिक आर्यन, करण जौहर की आने वाली फिल्म में भी नजर आएंगे. इस फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. मेकर्स जल्द ही फिल्म के टाइटल और बाकी कलाकारों के बारे में आधिकारिक घोषणा करेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version