हजारीबाग के मंडईखुर्द गांव के रहने वाले थे सभी मृतक
कुएं में सुमो कार के गिरने से ड्राइवर सूरज सिंह दीपुगढ़ा के अलावा ओम प्रकाश साव, परमेश्वर कुशवाहा, परमेश्वर कुशवाहा की पत्नी और सात साल की बेटी और गुंजन राणा की मौत हो गयी. सभी हजारीबाग के मंडईखुर्द गांव के रहने वाले थे. वहीं, घायलों में सूर्यपूरा पंचायत के मुखिया सीताराम मेहता, मुकेश मेहता और उसकी मां सहित एक अन्य शामिल हैं.
कैसे हुआ हादसा
मंगलवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे सूर्यपूरा पंचायत के मुखिया सीताराम मेहता प्रखंड कार्यालय से वापस अपनी बुलेट से घर जा रहे थे. इसी बीच रोमी स्थित सूर्यपूरा पैक्स के पास पीछे से आ रहे टाटा सूमो कार ने उसे टक्कर मार दिया. इस टक्कर से अनियंत्रित कार सड़क किनारे एक कुएं में लोहे की जाली को तोड़ते हुए जा गिरा. जिससे पूरी कार कुएं के पानी में समा गया. काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से कुएं में डूबे छह लोगों को बाहर निकाला गया.
Also Read: झारखंड में मानसून ने दी दस्तक, पर पश्चिमी सिंहभूम में कम बारिश से खेतों में पड़ने लगे दरार, किसान परेशान
जेसीबी की मदद से कुएं में गिरी कार को निकाला गया बाहर
इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. एक घंटे बाद जेसीबी की मदद से कुएं में गिरी कार को बाहर निकाला गया. मौके पर बरही एसडीएम पूनम कूजूर, एसडीपीओ नाजीर अख्तर, सीओ मो मोजाहिद अंसारी, बरही इंस्पेक्टर जगलाल मुंडा , कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र यादव, भाजपा नेता सुनील साव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.