Home Badi Khabar UP News: बरेली में NCB की बड़ी कार्रवाई, दो किलो अफीम के साथ झारखंड के एक तस्कर को दबोचा

UP News: बरेली में NCB की बड़ी कार्रवाई, दो किलो अफीम के साथ झारखंड के एक तस्कर को दबोचा

0
UP News: बरेली में NCB की बड़ी कार्रवाई, दो किलो अफीम के साथ झारखंड के एक तस्कर को दबोचा

एनसीबी और एसटीएफ की टीम ने अफीम तस्कर की तलाश में बरेली में बड़ी छापेमारी की है. टीम ने झारखंड के अफीम तस्कर डेविड मुंडा को हिरासत में लिया है. वह बरेली में अफीम की सप्लाई देने आया था. उसके पास से दो किलो 200 ग्राम अफीम बरामद हुई, जबकि एक तस्कर फरार हो गया.

लखनऊ की नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को झारखंड से बरेली मंडल में अफीम सप्लाई की सूचना मिली थी. इस पर एनसीबी और एसटीएफ ने बरेली में डेरा डाल दिया. टीम झारखंड के अफीम तस्कर की तलाश में जुटी थी. बताया जा रहा है कि पकड़े गए अफीम की कीमत करीब दो लाख से अधिक की है.

एनसीबी की टीम ने रविवार शाम बरेली के थाना कैंट के लाल फाटक से डेविड मुंडा निवासी परेका जनपद खूंटी को दो किलो 200 ग्राम अफीम के साथ हिरासत में ले लिया.उसके पास से दो मोबाइल और लगभग 500 रुपये नकद बरामद हुए हैं.

उसने टीम को पूछताछ में बताया कि वह अफीम गांव के ही जेम्स से लाकर बरेली के थाना कैंट के गांव परगवां में एक व्यक्ति को देने आया था. इसके बाद एनसीबी और एसटीएफ परगवां निवासी तस्कर की तलाश में जुट गई है.

Also Read: UP News: नये साल से पहले लोगों को मिलेगा नए पुलों की सौगात, बरेली में बोले जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह

लखनऊ से एनसीबी और एसटीएफ टीम आई थीं.उसी टीम ने तस्कर को हिरासत में लिया है. इससे अधिक जानकारी नहीं है. शायद तस्कर को एनसीबी लखनऊ ले गई. वहीं उनका थाना है.

राजीव सिंह, इंस्पेक्टर कैंट

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version