पीरजादा अब्बास सिद्दीकी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस को शून्य पर लाकर छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता ममता बनर्जी से क्षुब्ध है. दीदी के हाथ से अब सरकार जा रही है. उन्होंने कहा कि संयुक्त मोर्चा की बंगाल में अगली सरकार बनेगी और वह सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य का अधिकार सुनिश्चित करेगी.
लाखों की भीड़ को संबोधित करते हुए अब्बास सिद्दीकी ने कहा कि भागीदारी चाहते हैं. भीख नहीं चाहते. उन्होंने कहा कि कांग्रेस यदि दोस्ती का हाथ बढ़ायेगी, तो आइएसएफ उसका स्वागत करेगा. अब्बास ने कहा कि हम भारतीय हैं. भीख नहीं अधिकार चाहिए. वक्त आ गया है कि राज्य में सत्ता का परिवर्तन हो और नयी सरकार आम लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करे.
Also Read: AIMIM चीफ ओवैसी की तरह कहीं के नहीं रहेंगे लालू के लाल RJD नेता तेजस्वी यादव?
अब्बास सिद्दीकी ने गठबंधन में आइएसएफ को शामिल करने और उसे 30 सीटें देने के लिए वामदल के नेता विमान बोस का धन्यवाद किया. आइएसएफ के प्रमुख ने कहा कि वादमलों के प्रत्याशियों को जिताने के लिए खून बहा देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि यदि एक सप्ताह पहले गठबंधन पर सहमति बन जाती, तो आज जितनी भीड़ है, उससे दोगुनी भीड़ ब्रिगेड में जमा कर देता.
फुरफुरा शरीफ के पीरजादा अब्बास सिद्दीकी ने कहा कि आने वाले दिनों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसकी बी टीम ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को बंगाल से उखाड़ फेंकेंगे. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में ममता की पार्टी शून्य पर चली जायेगी. अब्बास ने कहा कि जरूरत पड़ी, तो अपना रक्त देकर भी मातृभूमि को स्वाधीन करेंगे.
Also Read: Bengal Chunav 2021: AIMIM चीफ ओवैसी की बंगाल यात्रा से पहले ISF प्रमुख पीरजादा अब्बास सिद्दीकी का शक्ति प्रदर्शन
Posted By : Mithilesh Jha