उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री का बड़ा बयान, कहा- दुनिया के नक्शे से मिटाना होगा पाकिस्तान

बलिया : उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के बयान पर पलटवार करते हुए एक वीडियो बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान का नक्शा मिटाना होगा, तभी दुनिया में शांति आयेगी. उन्होंने दावा किया है कि पाकिस्तान के कब्जेवाले कश्मीर पर बहुत जल्द भारत का कब्जा होगा और वहां तिरंगा झंडा फहराया जायेगा.

By Kaushal Kishor | May 21, 2020 6:07 PM
feature

बलिया : उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के बयान पर पलटवार करते हुए एक वीडियो बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान का नक्शा मिटाना होगा, तभी दुनिया में शांति आयेगी. उन्होंने दावा किया है कि पाकिस्तान के कब्जेवाले कश्मीर पर बहुत जल्द भारत का कब्जा होगा और वहां तिरंगा झंडा फहराया जायेगा.

Also Read: ‘हंटर बाजवा’ ने किया पटना लॉ कॉलेज का वेबसाइट हैक, लिखा- ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में अफरीदी के बयान पर मंत्री शुक्ल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये वही शाहिद अफरीदी है, जिसने अपनी बहन से शादी की है. ऐसे लोगों से तमीज की अपेक्षा नहीं की जा सकती. बुधवार देर रात जारी किये गये वीडियो में उन्होंने कहा है कि बहुत जल्द पीओके में भारत का तिरंगा फहराएगा. बोले, मैं पूरी ताकत के साथ कह रहा हूं कि जिस पीओके में आकर आफरीदी बोल रहा था, वह पाक अधिकृत कश्मीर बहुत जल्द हमारा होगा. बहुत जल्द वहां तिरंगा फहराया जायेगा.

Also Read: कोरोना वारियर्स को वित्तीय प्रोत्साहन और सुरक्षा उपायों को लेकर पटना हाईकोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से मांगा जवाब

उन्होंने कहा कि हमारे कश्मीर में जो भी भारत के खिलाफ बंदूक उठाने की कोशिश कर रहा है, उसे ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ के तहत सबक सिखाया जा रहा है. हमारी सेनाएं उसे जवाब दे रही हैं. पाकिस्तान की शह पर भारत में अशांति फैलानेवाले युवाओं को आगाह करते हुए मंत्री ने कहा है कि यह नरेंद्र मोदी की सरकार है. जिस तरीके से सर्जिकल स्ट्राइक हुई और बालाकोट हुआ, उसी तरह का समय आगे आनेवाला है.

Also Read: बिहार में कोरोना वायरस के 96 नये मामले सामने आये, कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर हुई 1872
Also Read: स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के तबादले पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने उठाये सवाल, कहा- ”…बीच में ही कैप्टन चेंज कर दिया”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version