हल्द्वानी हिंसा पर बड़ा अपडेट, 4 दिन पहले ही इंटेलिजेंस ने किया था अलर्ट, विरोध प्रदर्शन की थी तैयारी

Haldwani Violence: उत्तराखंड के हल्द्वानी में हिंसा के बाद बड़ा अपडेट सामने आया है. सूत्रों के मुताबिक इंटेलिजेंस ने घटना के पहले ही ऐसी किसी घटना को लेकर अलर्ट किया था. इंटेलिजेंस ने पहले ही आगाह कर दिया था कि हल्द्वानी में विरोध प्रदर्शन की पहले से तैयारी चल रही है.

By Pritish Sahay | February 10, 2024 4:38 PM
an image

Haldwani Violence: उत्तराखंड के हिंसाग्रस्त हल्द्वानी शहर के बाहरी इलाकों से कर्फ्यू हटा लिया गया है लेकिन बनभूलपुरा क्षेत्र में यह लागू रहेगा जहां गुरुवार को एक अवैध मदरसा और धार्मिक स्थल तोड़े जाने के बाद भीड़ आगजनी और तोड़फोड़ की थी. हिंसा के बाद आज यानी शनिवार को शहर के बाहरी इलाकों की दुकानें खुली, लेकिन स्कूलों को फिलहाल बंद रखा गया है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमन अभी हल्द्वानी में ही है. उन्होंने बताया कि प्रभावित इलाके में लगातार गश्त की जा रही है. पुलिस बल तैनात है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.

हिंसा मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमन ने कहा कि गुरुवार की हिंसा में शामिल पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मामले को लेकर तीन एफआईआर दर्ज की गयी हैं. एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने भी कहा कि अब तक तीन FIR दर्ज की गई हैं और 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले में बाकी आरोपियों की पहचान कर रही है. हम अब्दुल मलिक की तलाश कर रहे हैं, जो इस मामले में एक नामित आरोपी है. वहीं, पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित हैं. एडीजी ने कहा कि बनभूलपुरा इलाके में कर्फ्यू अभी लागू है. हालांकि, निवासियों को समय-समय पर आवश्यक सामान खरीदने की अनुमति दी जा रही है.

किसी भी दोषी को नहीं छोड़ा जाएगा- सीएम धामी

वहीं, हल्द्वानी घटना को लेकर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि कानून तोड़ने के लिए जो भी जिम्मेदार है, उसे बख्शा नहीं जाएगा. दंगा करने वालों को नहीं छोड़ा जाएगा. सीएम धामी ने कहा कि जल्द ही उन्हें एहसास होगा कि उन्होंने आग से खेलने की कोशिश की है. हम राज्य के विभिन्न हिस्सों से अतिक्रमण हटाने की कोशिश कर रहे हैं.

वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बनभूलपुरा हिंसा से पहले ही इंटेलिजेंस  ने अलर्ट किया था. रिपोर्ट के मुताबिक इंटेलिजेंस घटना के चार दिन पहले अलर्ट करते हुए  हिंसा होने की आशंका जतायी थी. इंटेलिजेंस ने पूर्व सूचना देते हुए कहा था कि मदरसे और धार्मिक स्थल को हटाने की कार्रवाई को लेकर अब्दुल मालिक के साथ अन्य संगठन विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं. गौरतलब है कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में बीते गुरुवार को अवैध मदरसा तोड़े जाने के बाद हिंसा भड़क गई थी जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया था. 

Also Read: लोकसभा चुनाव से पहले देश में लागू हो जाएगा CAA, अमित शाह ने कही यह बड़ी बात

संबंधित खबर
Array ( [0] => WP_Post Object ( [ID] => 3647980 [post_author] => 5285 [post_date] => 2025-08-06 11:10:59 [post_date_gmt] => 2025-08-06 05:40:59 [post_content] =>

Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी चाईबासा के एमपी-एमएलए के विशेष अदालत में पेश होने के लिए रांची से चाईबासा के लिए रवाना हो गये हैं. मालूम हो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ दर्ज मानहानि के एक मामले में आज सुनवाई होनी है.

क्या है पूरा मामला?

कथित आपत्तिजनक टिप्पणी का यह मामला वर्ष 2018 का है. 28 मार्च 2018 को कांग्रेस के अधिवेशन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसी मामले में भाजपा नेता प्रताप कुमार ने राहुल गांधी के खिलाफ जुलाई 2018 में ही मानहानि का केस किया था.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

कल रांची आये थे राहुल गांधी

राहुल गांधी कल मंगलवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए रांची पहुंचे थे. गुरुजी के अंतिम संस्कार के बाद रामगढ़ के नेमरा से कल रात राहुल गांधी वापस रांची लौटे और रांची के रेडिसन ब्लू होटल में रात्रि विश्राम किया.

इसे भी पढ़ें

15 लाख का इनामी पीएलएफआई सुप्रीमो मार्टिन केरकेट्टा मुठभेड़ में ढेर, दिनेश गोप के बाद बना था सुप्रीमो

शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे

शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित

[post_title] => चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला [post_excerpt] => Rahul Gandhi: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज चाईबासा के एमपी-एमएलए के विशेष अदालत में सुनवाई होनी है. अदालत में पेश होने के लिए राहुल गांधी रांची से चाईबासा के लिए रवाना हो गये हैं. [post_status] => publish [comment_status] => closed [ping_status] => closed [post_password] => [post_name] => rahul-gandhi-left-for-chaibasa-decision-today-in-objectionable-comment-case-amit-shah [to_ping] => [pinged] => [post_modified] => 2025-08-06 11:11:02 [post_modified_gmt] => 2025-08-06 05:41:02 [post_content_filtered] => [post_parent] => 0 [guid] => https://www.prabhatkhabar.com/?p=3647980 [menu_order] => 0 [post_type] => post [post_mime_type] => [comment_count] => 0 [filter] => raw [filter_widget] => newsnap ) [1] => WP_Post Object ( [ID] => 3647923 [post_author] => 5285 [post_date] => 2025-08-06 10:51:33 [post_date_gmt] => 2025-08-06 05:21:33 [post_content] =>

Shibu Soren Funeral PHOTOS: दिशोम गुरु शिबू सोरेन दुनिया को अलविदा कहकर पंचतत्व में विलीन हो गये. कल मंगलवार को पैतृक गांव नेमरा में उनका अंतिम संस्कार किया गया. गुरुजी को अंतिम विदाई देने गांव में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. शिबू सोरेन के पुत्र हेमंत सोरेन ने पिता को मुखाग्नि दी. पिता को अंतिम विदाई देते हुए सीएम फफक कर रो पड़े. उनकी आंखों में आंसू देख वहां मौजूद हर कोई भाव विभोर हो गया.

दिशोम गुरु को गंगाजल पिलाते परिजन
जीवनसाथी के निधन से दुखी रूपी सोरेन
पारंपरिक रीति -रिवाजों को निभाती कल्पना सोरेन
मां रूपी सोरेन को संभालती कल्पना सोरेन
दिशोम गुरु के अंतिम दर्शन करते परिजन
शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर
पिता को मुखाग्नि देते हेमंत सोरेन
पिता को अंतिम विदाई देते रो पड़े हेमंत सोरेन
शिबू सोरेन की जलती चिता
हेमंत सोरेन को सांत्वना देते राहुल गाँधी और तेजस्वी यादव

इसे भी पढ़ें

शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित

शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे

15 लाख का इनामी पीएलएफआई सुप्रीमो मार्टिन केरकेट्टा मुठभेड़ में ढेर, दिनेश गोप के बाद बना था सुप्रीमो

[post_title] => Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें [post_excerpt] => Shibu Soren Funeral PHOTOS: दिशोम गुरु शिबू सोरेन कल बुधवार को पंचतत्व में विलीन हो गये. कल उनकी अंतिम यात्रा से कुछ ऐसी भाव विभोर करने वाली तस्वीरें सामने आयी, जिसे देख आपकी भी आंखों से आंसू छलक जायेंगे. यहां देखिए दिशोम गुरु शिबू सोरेन के अंतिम विदाई को वो 10 तस्वीरें जो आपको भी रुला देगी. [post_status] => publish [comment_status] => closed [ping_status] => closed [post_password] => [post_name] => shibu-soren-funeral-photos-emotinal-hemant-soren [to_ping] => [pinged] => [post_modified] => 2025-08-16 15:55:16 [post_modified_gmt] => 2025-08-16 10:25:16 [post_content_filtered] => [post_parent] => 0 [guid] => https://www.prabhatkhabar.com/?p=3647923 [menu_order] => 0 [post_type] => post [post_mime_type] => [comment_count] => 0 [filter] => raw [filter_widget] => newsnap ) [2] => WP_Post Object ( [ID] => 3647822 [post_author] => 5285 [post_date] => 2025-08-06 08:53:05 [post_date_gmt] => 2025-08-06 03:23:05 [post_content] =>

Ramdas Soren: विश्व आदिवासी दिवस के खास मौके पर झारखंड में प्रस्तावित 9 अगस्त से 11 अगस्त तक तीन दिनों का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है. राज्य सरकार ने शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के अस्वस्थ होने के कारण बताते हुए आदिवासी महोत्सव स्थगित कर दिया है. आदिवासी दिवस आयोजित करने के लिए इवेंट मैनेजमेंट एजेंसी के चयन संबंधी टेंडर भी कल सोमवार को स्थगित कर दिया गया.

एक दिवसीय कार्यक्रम पर हो रहा विचार

तीन दिवसीय आदिवासी महोत्सव स्थगित किये जाने के बाद अब राज्य सरकार एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करने पर विचार कर रही है. यह एक दिवसीय कार्यक्रम 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के दिन करने का विचार किया जा रहा है. ऐसे में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर एक छोटा का कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

मंत्री की लाइफ सपोर्ट सिस्टम के सहारे चल रही सांसें

मालूम हो शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की स्थिति गंभीर बनी हुई है. शनिवार 2 अगस्त को वह अपने बाथरूम में बेसुध होकर गिर पड़े थे, जिसके बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए दिल्ली ले जाया गया. दिल्ली के अपोलो अस्पताल में फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टर के अनुसार उनके मस्तिष्क में ब्लड क्लोटिंग हो गयी है. डॉक्टर्स उनके ऑपरेशन पर विचार कर रहे हैं. अभी लाइफ सपोर्ट सिस्टम के सहारे उनकी सांसें चल रही हैं.

इसे भी पढ़ें

झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की लाइफ सपोर्ट सिस्टम से चल रहीं सांसें, मुंबई और बेंगलुरु के एक्सपर्ट डॉक्टर पहुंचे दिल्ली

IIT ISM धनबाद की बड़ी उपलब्धि, वैज्ञानिकों ने विकसित की है मेथनॉल बनाने की ये नयी तकनीक

[post_title] => शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित [post_excerpt] => Ramdas Soren: शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के अस्वस्थ होने के कारण झारखंड में प्रस्तावित तीन दिवसीय आदिवासी महोत्सव स्थगित कर दिया गया है. राज्य सरकार अब एक दिवसीय कार्यक्रम पर विचार कर रही है. [post_status] => publish [comment_status] => closed [ping_status] => closed [post_password] => [post_name] => education-minister-ramdas-soren-condition-critical-world-tribal-day-program-postponed [to_ping] => [pinged] => [post_modified] => 2025-08-06 08:53:08 [post_modified_gmt] => 2025-08-06 03:23:08 [post_content_filtered] => [post_parent] => 0 [guid] => https://www.prabhatkhabar.com/?p=3647822 [menu_order] => 0 [post_type] => post [post_mime_type] => [comment_count] => 0 [filter] => raw [filter_widget] => newsnap ) [3] => WP_Post Object ( [ID] => 3647175 [post_author] => 3154 [post_date] => 2025-08-06 00:53:31 [post_date_gmt] => 2025-08-05 19:23:31 [post_content] =>

Shibu Soren Funeral|Road Jam| नेमरा से शंकर पोद्दार की रिपोर्ट : दिशोम गुरु शिबू सोरेन को अंतिम विदाई देने के लिए मंगलवार को नेमरा में जनसैलाब उमड़ पड़ा. भीड़ का आलम ऐसा था कि नेमरा से लेकर बरलंगा तक लगभग 10 किलोमीटर से ज्यादा लंबा जाम लग गया. घंटों लोग जाम में फंसे रहे. गाड़ियां रेंग भी नहीं रहीं थीं. बस खड़ी थी. काफी देर बाद कुछ सेकेंड के लिए गाड़ियां चलतीं, फिर ड्राइवर को वाहन का इंजन बंद कर देना पड़ता. हजारों लोग अपने प्रिय नेता के अंतिम दर्शन के लिए नेमरा गांव पहुंचे थे. देर शाम तक लोगों नेमरा गांव की ओर बढ़ ही रहे थे. दूसरी तरफ, नेमरा से लौटने वालों की भीड़ थी.

जाम में फंसे झारखंड के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुदेश महतो. फोटो : प्रभात खबर

खरगे, राहुल, तेजस्वी समेत कई VIP जाम में फंसे

स्थिति ऐसी हो गयी कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, मंत्री योगेंद्र प्रसाद, मंत्री इरफान अंसारी, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, मंत्री नेहा शिल्पी तिर्की, विधायक जयराम महतो, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो सहित कई वीआईपी नेता घंटों तक जाम में फंसे रहे. ट्रैफिक जाम से हालात इतना विकट हो गया कि झारखंड के पूर्व गृह मंत्री औरउप-मुख्यमंत्री रह चुके सुदेश महतो को नेमरा से बरलंगा तक बाइक से जाना पड़ा.

शिबू सोरेन से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रामगढ़ प्रशासन की ट्रैफिक व्यवस्था नाकाफी रही

प्रशासन की ट्रैफिक व्यवस्था नाकाफी रही. यह दृश्य दिशोम गुरु के प्रति लोगों की अपार श्रद्धा और जुड़ाव को दर्शाता है. हर कोई उन्हें अंतिम बार देखना चाहता था और इसी ने नेमरा जाने वाली सड़कों को ठहरा-सा दिया.

इसे भी पढ़ें

15 लाख का इनामी पीएलएफआई सुप्रीमो मार्टिन केरकेट्टा मुठभेड़ में ढेर, दिनेश गोप के बाद बना था सुप्रीमो

शिबू सोरेन की बहन की भावुक श्रद्धांजलि- पुलिस से बचने के लिए किसान, साधु के वेश में रहते थे भैया

[post_title] => शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे [post_excerpt] => Shibu Soren Funeral: शिबू सोरेन को अंतिम विदाई देने के लिए रामगढ़ जिले के नेमरा गांव पहुंचे हर आम और खास को परेशानियों का सामना करना पड़ा. नेमरा से बरलंगा तक करीब 10 किलोमीटर से भी ज्यादा लंबा जाम रहा, जिसमें राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, तेजस्वी यादव समेत झारखंड के कई मंत्री और पूर्व मंत्री भी फंस गये. [post_status] => publish [comment_status] => closed [ping_status] => closed [post_password] => [post_name] => shibu-soren-funeral-road-jam-vips-stuck [to_ping] => [pinged] => [post_modified] => 2025-08-06 00:53:33 [post_modified_gmt] => 2025-08-05 19:23:33 [post_content_filtered] => [post_parent] => 0 [guid] => https://www.prabhatkhabar.com/?p=3647175 [menu_order] => 0 [post_type] => post [post_mime_type] => [comment_count] => 0 [filter] => raw [filter_widget] => newsnap ) )
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version