Bigg Boss 14: क्या अक्षरा सिंह को मिला बिग बॉस का ऑफर या फिर ये है सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट, जानिए सच्चाई

बिग बॉस में पिछले कुछ सालों से भोजपुरी फिल्मों के सितारें लगातार हिस्सा बनते आ रहे हैं. रवि किशन,मनोज तिवारी,निरहुआ,खेसारी लाल,संभावना सेठ,मोनालिसा जैसे नाम इसका उदाहरण रहे हैं. इस बार बिग बॉस 14 में भोजपुरी का कौन सा सितारा घर के अंदर जाने वाला है. इसकी चर्चा तेज़ हो गयी है. खास बात ये है कि इस बार अभिनेत्रियों के नाम सामने आ रहे हैं. जिसमें आम्रपाली दुबे और अक्षरा सिंह का नाम सबसे ज़्यादा लिया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2020 9:22 PM
feature

बिग बॉस में पिछले कुछ सालों से भोजपुरी फिल्मों के सितारें लगातार हिस्सा बनते आ रहे हैं. रवि किशन,मनोज तिवारी,निरहुआ,खेसारी लाल,संभावना सेठ,मोनालिसा जैसे नाम इसका उदाहरण रहे हैं. इस बार बिग बॉस 14 में भोजपुरी का कौन सा सितारा घर के अंदर जाने वाला है. इसकी चर्चा तेज़ हो गयी है. खास बात ये है कि इस बार अभिनेत्रियों के नाम सामने आ रहे हैं. जिसमें आम्रपाली दुबे और अक्षरा सिंह का नाम सबसे ज़्यादा लिया जा रहा है.

इसमें भी सबसे ज़्यादा चर्चा अभिनेत्री और गायिका अक्षरा सिंह के नाम की हो रही है. खबरें आ रही हैं कि उन्हें बिग बॉस 14 का आफर आया है लेकिन भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोग अलग ही कहानी कह रहे हैं।उनका कहना है कि बिग बॉस का आफर अक्षरा सिंह को आया ही नहीं है बल्कि वो बिग बॉस के नाम पर मुफ्त की पब्लिसिटी बटोर रही हैं।उनका मकसद सिर्फ यही तक नहीं है. वो चाहती है कि इन चर्चाओं को सुनकर बिग बॉस 14 शायद उन्हें आफर ही हो जाए.

अक्षरा सिंह भोजपुरी फिल्मों के अलावा हिंदी सीरियल काला टीका में भी नज़र आ चुकी हैं।वैसे अक्षरा सिंह और विवाद का पुराना नाता है. वे एक्टर पवन सिंह और रितेश पांडेय के खिलाफ अभद्रता और मारपीट के आरोप पर थाने में शिकायत भी दर्ज करवा चुकी हैं. सीरियल काला टीका की शूटिंग के दौरान भी उनका निर्माता से पंगा हो गया था जब वह निर्माता को बिना बताए एक फ़िल्म की शूटिंग में चली गयी थी.

कलर्स के शो बिग बॉस के अगले सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. इस शो के कई सारे कंटेस्टेंट के शामिल होने कि खबर सामने आ रही है. करण कुंद्रा, जैन इमाम, शिविन नारंग, पर्ल वी पुरी से इस शो के लिए संपर्क किया गया था, हालांकि, उन्होंने शो का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया. अब खबर आ रही ह कि जैस्मीन भसीन, पवित्रा पुनिया, एजाज खान और नैना सिंह इस शो का हिस्सा होने जा रहे हैं. आपको बता दें कि सुपरस्टार सलमान खान द्वारा बिग बॉग को होस्ट किया जाता है.पिछले साल इस सीजन को काफी पसंद किया गया था, और इसने पिछले कई सालों के रिकार्ड को तोड़ दिया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version