शादी समारोह के भोज के दौरान गैस सिलेंडर में लगी आग, पांच बच्चे व तीन महिला समेत दर्जनभर घायल

Bihar Latest News Update बिहार के छपरा में डोरीगंज थाना क्षेत्र के पूर्वी बलुआ स्थित पिपराटोला गांव में एक किसान की बेटी की शादी से पूर्व आयोजित कथा मटकोर के भोज के दौरान अचानक गैस सिलिंडर से हुए रिसाव के कारण हुई अगलगी की घटना में पांच बच्चे, तीन महिला व चार पुरुष समेत कुल दर्जनभर लोग झूलसकर जख्मी हो गये. इसमें गंभीर रूप से जख्मी एक बच्चा समेत दो लोगों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2020 5:01 PM
feature

Bihar Latest News Update बिहार के छपरा में डोरीगंज थाना क्षेत्र के पूर्वी बलुआ स्थित पिपराटोला गांव में एक किसान की बेटी की शादी से पूर्व आयोजित कथा मटकोर के भोज के दौरान अचानक गैस सिलिंडर से हुए रिसाव के कारण हुई अगलगी की घटना में पांच बच्चे, तीन महिला व चार पुरुष समेत कुल दर्जनभर लोग झूलसकर जख्मी हो गये. इसमें गंभीर रूप से जख्मी एक बच्चा समेत दो लोगों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.

घटना मंगलवार की देर शाम की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार डोरीगंज थाना क्षेत्र के पूर्वी बलुआ स्थित पिपराटोला गांव निवासी किसान बच्चा लाल राय की पुत्री खुशबू कुमारी की शादी समारोह से एक दिन पूर्व कथा मटकोर का आयोजन था. इसके लिए झोंपड़ीनुमा घर के आंगन में एक तरफ मंडप निर्माण चल रहा था, तो दूसरी तरफ सामने आंगन के ही एक बरामदे में गैस चूल्हे पर भोज की तैयारियां चल रही थी.

तभी गैस चूल्हे से अचानक हुए रिसाव के कारण उठी आग की तेज लपटों ने पास मौजूद चार पुरुष व तीन महिला समेत कुल सात लोगों को अपनी आगोश में ले लिया. इस दौरान पांच बच्चे पास में ही एक चारपाई पर सोये थे जो झूलसकर जख्मी हो गये.

इस घटना में आर्यन कुमार (3 वर्ष) बिट्टेश्वर राय (30) रितू कुमार (11) अनिता देवी (40) बच्चन देवी (43) रीना देवी (30) अंकुश कुमार (3) अनिश्चित कुमार (5) मुस्कान कुमारी (7) अमरेश कुमार (28) अखिलेश राय (28) व 25 वर्षीय प्रमोद कुमार समेत कुल दर्जन भर लोग झूलसकर जख्मी हो गये. इसमें पीएमसीएच रेफर एक बच्चा समेत 30 वर्षीय युवक की हालत नाजुक बतायी जाती है. वही शेष अन्य जख्मी लोगों का इलाज दिघवारा हॉस्पिटल व छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है.

इस घटना में कपड़े, अनाज बरतन समेत बिटिया की शादी के लिए किसान के द्वारा संजोकर रखे गये समान भी जलकर राख हो गये. वहीं इस घटना से आहत क्षेत्र के बीडीसी जितेंद्र राय, मुखिया मुन्ना कुमार, अधिवक्ता ओमप्रकाश राय व पुलिस राय आदि स्थानीय लोगों ने शादी के खर्चे मिलजुलकर वहन करने की और मदद का हाथ बढ़ाया.

इसके लिए मुखिया मुन्ना कुमार व बीडीसी जितेंद्र राय ने पीड़ित किसान को नकद पांच हजार की सहायता राशि भी उपलब्ध करायी. इस घटना के बाद गांव मे शादी समारोह का उत्सव एकाएक मातम में बदल गया. गांव में हर तरफ सन्नाटे का आलम है. वहीं लोग शादी की तैयारियों को भी अंजाम देने में एकजुट नजर आये.

Upload By Samir Kumar

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version