Prayagraj News: ट्रेन में किलकारी, प्रयागराज स्टेशन पर बिहार की सायरा खातून बनीं मां, रेलवे ने दी बधाई

डॉ. आशीष ने बताया कि मां और नवजात स्वस्थ हैं. दोनों में किसी तरह की दिक्कत नहीं मिली है. परिवार की मांग पर और जच्चा-बच्चा दोनों को स्वस्थ देखते हुए उन्हें आगे की यात्रा करने की अनुमति प्रदान कर दी गई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2021 4:30 PM
feature

Prayagraj News: लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई से मुजफ्फरपुर यात्रा कर रही महिला ने एक बच्ची को ट्रेन में जन्म दिया. ट्रेन के प्रयागराज पहुंचते ही सूचना पर पहुंचे डॉक्टरों ने महिला का सुरक्षित प्रसव कराया. इसके बाद बच्चे की जांच की गई. सब ठीक होने के बाद उन्हें आगे सफर की इजाजत मिली.

लोकमान्य तिलक ट्रेन के बी-2 कोच के 33-36 बर्थ पर यात्रा कर रही बिहार की सीतामढ़ी जिला निवासी सायरा खातून, पत्नी साबित अहमद को सुबह आठ बजे लेबर पेन शुरू हुआ. जानकारी ट्रेन कंडक्टर को दी गई. ट्रेन कंडक्टर ने तत्काल सूचना प्रयागराज स्थित नियंत्रण कक्ष को दी. इसके बाद रेलवे चिकित्सक को स्टेशन आने को कहा गया. गाड़ी के 09:50 पर प्रयागराज जंक्शन पर आने के बाद डॉ. आशीष अग्रवाल टीम के साथ पहुंचे. इसके बाद स्टेशन महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया.

डॉ. आशीष ने बताया कि मां और नवजात स्वस्थ हैं. दोनों में किसी तरह की दिक्कत नहीं मिली है. परिवार की मांग पर और जच्चा-बच्चा दोनों को स्वस्थ देखते हुए उन्हें आगे की यात्रा करने की अनुमति प्रदान कर दी गई.

महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे प्रमोद कुमार ने नवजात और उसके परिवार को शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की. इस दौरान डॉ. आशीष अग्रवाल के साथ टीम में कल्पना दुबे, ड्रेसर घनश्याम दुबे, सहायक अनीता थीं. पूरी टीम का परिजनों ने धन्यवाद दिया और रेलवे की त्वरित कार्रवाई की सराहना की.

(रिपोर्ट:- एसके इलाहाबादी, प्रयागराज)

Also Read: Prayagraj News: पीएम मोदी का 21 दिसंबर को प्रयागराज आगमन, स्वयंसेवी महिलाओं से करेंगे संवाद, तैयारियां तेज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version