बाइक सवार गोपेश से लूटे पांच लाख रुपये
घटना के संबंध में बताया गया कि पीड़ित गोपेश प्रधान चक्रधरपुर से पांच लाख रुपये लेकर अपने गांव बारी लौट रहा था. बैधमारा रेल फाटक पहुंचने से पूर्व किसान सेवा केंद्र समीप स्थित पुलिया के पास पहले से घात लगाकर बैठे छह अज्ञात अपराधियों ने बाइक सवार गोपेश प्रधान को रोका. जिसके बाद अपराधियों ने पिस्तौल दिखाकर पैसे भरे बैग लूटकर फरार हो गया. इस दौरान अपराधियों ने पिस्तौल के बट पर मारकर गोपेश को घायल भी कर दिया.
Also Read: झारखंड : कुपोषण के खिलाफ जंग में गुमला 3 साल से नंबर वन, इस तरह चलता है अभियान
ट्रैक्टर का भाड़ा पांच लाख रुपये लेकर लौट रहा था पीड़ित
इधर, पुलिस के मुताबिक पीड़ित ने बताया कि चक्रधरपुर निवासी ठेकेदार अशोक प्रधान से ट्रैक्टर का भाड़ा पांच लाख रुपये लेकर लौट रहा था. वहीं, सोनुआ में गुरुवार साप्ताहिक हाट होने के कारण रास्ते में कई व्यापारी भी रुपये लेकर बाजार खरीद- बिक्री करने पहुंचते हैं. सोनुआ थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है. अपराधियों की धर-पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जल्द ही अपराधी बेनकाब होंगे. घटना के बाद स्थानीय व्यापारी भी सहमे हुए हैं.