बिपाशा बसु और डीनो मोरिया नहीं थे हॉरर फिल्म ‘राज’ की पहली पसंद, इस एक्टर ने सुझाया था एक्ट्रेस का नाम

क्लासिक हॉरर फिल्म पहले अभिनेत्री लीजा रे को ऑफर की गई थी लेकिन निजी कारणों की वजह से उन्होंने इस फिल्म को छोड़ दिया. इसके बाद राज भी कुछ समय के लिए ठंडे बस्ते में चली गई. डिनो ने बिपाशा का नाम विक्रम को सुझाया था और फिल्म में उनकी एंट्री हुई.

By Budhmani Minj | April 7, 2023 8:31 AM
an image

Bipasha Basu instagramबिपाशा बसु और डीनो मोरिया की हॉरर फिल्म राज ने 2002 में सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचाई. विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित इस फिल्म के गाने भी खूब लोकप्रिय हुए थे. जब यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो बिपाशा को दूसरे निर्माताओं और निर्देशकों से बहुत सारे प्रस्ताव मिलने लगे. राज बिपाशा के करियर का टर्निंग प्वाइंट बन गया. इस फिल्म में उनकी अदाकारी की जमकर तारीफ की गई. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह फिल्म के लिए निर्माताओं की पहली पसंद नहीं थीं.

लीजा रे को पहले ऑफर हुई थी फिल्म

क्लासिक हॉरर फिल्म पहले अभिनेत्री लीजा रे को ऑफर की गई थी लेकिन निजी कारणों की वजह से उन्होंने इस फिल्म को छोड़ दिया. इसके बाद राज भी कुछ समय के लिए ठंडे बस्ते में चली गई. डिनो ने बिपाशा का नाम विक्रम को सुझाया था और फिल्म में उनकी एंट्री हुई. यहां तक कि डीनो मोरिया भी फिल्म में मेल लीड के लिए पहली पसंद नहीं थे. मेकर्स अनिल कपूर को कास्ट करना चाहते थे. लेकिन उन्होंने कभी कोई डरावनी फिल्म नहीं की गई थी इसलिए उन्होंने फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया. इसके बाद डीनो मोरिया बोर्ड पर आये.

बिपाशा और डीनो की शानदार केमिस्ट्री

बिपाशा और डीनो ने राज में ऑन-स्क्रीन कमाल की केमिस्ट्री दिखाई थी और दर्शकों को फिल्म बहुत पसंद आई थी. जब भी भारत में अच्छी हॉरर फिल्मों के बारे में चर्चा होती है तो राज को एक सनसनीखेज हॉरर फिल्म के तौर पर आज भी याद किया जाता है. रोमांटिक हॉरर फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया और दर्शकों को इतना डरा दिया कि इसने उनके दिमाग में हमेशा के लिए एक याद बना ली.

Also Read: ‘किसी का भाई किसी की जान’ के मेकर्स ने जारी किया येंतम्मा का BTS वीडियो, एनर्जी से सराबोर दिखे स्टार्स
बिपाशा की रातों की नींद उड़ गई थी

फिल्म में कुछ यादगार गाने भी थे जिन्हें लोग आज भी सुनते हैं. फिल्म में ऐसे कई डरावने क्षण थे जिसने दर्शकों को सीट से बांधे रखा. फिल्म की शूटिंग के दौरान बिपाशा इतनी डर गईं थी कि उनकी कई रातों की नींद उड़ गई. इस फिल्म को करने से वह डरावनी शैली में लोकप्रिय हो गईं और उन्हें और भी कई प्रस्ताव मिलने लगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version