बिपाशा बसु को मैटरनिटी फोटोशूट के लिए किया गया ट्रोल, अब एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब
बिपाश बसु को हाल ही में मैटरनिटी फोटोशूट के लिए ट्रोल किया था. अब उन्होंने इसका जवाब देते हुए लोगों से अनुरोध किया कि उन्हें 1% नकारात्मकता के बजाय 99% अच्छे पर ध्यान देने की आवश्यकता है. बिपाशा ने कहा, "हर किसी को एक राय का अधिकार है और सभी राय का सम्मान किया जाता है.''
By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2022 11:23 AM
बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) प्रेग्नेंट हैं और सोशल मीडिया पर लगातार अपने वीडियोज और फोटोज शेयर कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ मैटरनिटी फोटोशूट कर अपने प्रशंसकों को खुशखबरी दी थी कि वो जल्द ही मां बनने वाली हैं. तस्वीरों में वो अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. जहां कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने युगल की प्रशंसा की और उनके लिए खुश थे, वहीं कुछ नेटिज़न्स ने बिपाशा को ट्रोल किया. अब उन्होंने इसपर प्रतिक्रिया दी है.
हर किसी को एक राय का अधिकार है
बिपाश बसु ने ईटाइम्स को दिये अपने इंटरव्यू में ट्रोलर्स पर प्रतिक्रिया देते लोगों से अनुरोध किया कि उन्हें 1% नकारात्मकता के बजाय 99% अच्छे पर ध्यान देने की आवश्यकता है. बिपाशा ने कहा, “हर किसी को एक राय का अधिकार है और सभी राय का सम्मान किया जाता है. लेकिन मैं अपने जीवन का नेतृत्व कर रही हूं. और मैं हमेशा 1% नकारात्मकता के बजाय 99% अच्छे पर ध्यान केंद्रित करूंगी.”
यही है जीवन में आगे बढ़ने का तरीका
उन्होंने आगे कहा कि, यही है जीवन में आगे बढ़ने का तरीका. आप जो कुछ भी करते हैं या बोलते हैं, उसके आधार पर आप सब कुछ तय नहीं कर सकते हैं कि लोग आपको क्या करना या कहना चाहते हैं. मैंने अपना जीवन ऐसे ही जिया. मैं एक सकारात्मक इंसान हूं. मेरा मानना है कि तुम उस शरीर से प्रेम करो जिसमें तुम रहते हो.”
16 अगस्त को की थी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट
16 अगस्त को बिपाशा और करण ने अपने प्रेग्नेंसी फोटोशूट की तस्वीरें साझा कीं और लिखा, “हमने इस जीवन को व्यक्तिगत रूप से शुरू किया और फिर हम एक दूसरे से मिले और तब से हम दो थे. सिर्फ दो के लिए बहुत ज्यादा प्यार, देखने में थोड़ा अनुचित लग रहा था, इतनी जल्दी, हम जो कभी दो थे, अब तीन हो जाएंगे.” बता दें कि बिपाशा औऱ कऱण शादी के 6 साल बाद माता- पिता बनने वाले है.
हिंदुस्तान टाइम्स को दिये एक इंटरव्यू में बिपाशा ने उस समय को याद किया जब उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला था. उन्होंने कहा, “यह एक बहुत ही भावुक दिन था. मुझे याद है करण और मैं मेरी मां के घर भागे, वह पहली थीं जिन्हें मैं बताना चाहती थी. सब भावुक थे. यह मेरी मां का सपना था कि मुझे और करण को एक बच्चा हो. मुझे हमेशा विश्वास था. मैं इसके लिए आभारी हूं.”