BITSAT 2024: बिटसैट से हासिल करें बीई एवं बीफार्मा में प्रवेश, ऐसे करें अप्लाई

BITSAT 2024: आप अगर 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं और इंजीनियरिंग या फार्मेसी की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो बिड़ला प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान (बिट्स), पिलानी की ओर से आयोजित होनेवाला एडमिशन टेस्ट बिटसैट-2024 आपके लिए उपयोगी हो सकता है...

By Preeti Singh Parihar | February 15, 2024 9:50 PM
an image

BITSAT 2024: बारहवीं की परीक्षाएं शुरू होनेवाली हैं. इसके साथ ही शुरू हो जायेगी किसी अच्छे संस्थान के यूजी कोर्स में दाखिले की दौड़, जिसके लिए अभी से तैयार रहने की जरूरत है. आप अगर 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं और इंजीनियरिंग या फार्मेसी की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो बिड़ला प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान (बिट्स), पिलानी की ओर से आयोजित होनेवाला एडमिशन टेस्ट बिटसैट-2024 आपके लिए उपयोगी हो सकता है…

मैथ साइंस से 12वीं करनेवाले छात्र आमतौर पर इंजीनियरिंग की पढ़ाई का विकल्प चुनते हैं, वहीं बायोलॉजी स्ट्रीम के छात्र मेडिकल या फार्मेसी का. हर छात्र की प्राथमिकता होती है कोर्स के लिए किसी प्रतिष्ठित संस्थान में प्रवेश. आप अगर 12वीं के बाद बीई या बीफार्मा कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (बिट्स) की प्रवेश परीक्षा बिटसैट-2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं. देश के अग्रणी गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थाओं में शामिल बिट्स ने पिलानी, गोवा एवं हैदराबाद कैंपस में वर्ष 2024 के लिए इंजीनियरिंग सहित विभिन्न कोर्स में एडमिशन के लिए ली जाने वाली प्रवेश परीक्षा बिटसैट का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. बिटसैट-2024 का आयोजन पटना, जमशेदपुर एवं रांची, कोलकाता, सिलीगुड़ी समेत देश के 63 शहरों में किया जायेगा.

इन कोर्सेज में ले सकते हैं एडमिशन

बीई प्रोग्राम : बिट्स के पिलानी कैंपस में केमिकल, सिविल, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, मैथमेटिक्स एवं कंप्यूटिंग, मेकेनिकल एवं मैन्युफैक्चरिंग में बीई प्रोग्राम संचालित होता है. गोवा कैंपस में केमिकल, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन, मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग एवं मेकेनिकल में बीई करने का विकल्प है. हैदराबाद कैंपस केमिकल, सिविल, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन, मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग एवं मेकेनिकल में बीई करने का मौका देता है.

बीफार्मा : बिट्स के पिलानी एवं हैदराबाद कैंपस बीफार्मा कोर्स भी संचालित करते हैं.

जानें, कैसा होगा बिटसैट- 2024

बिट्स में एडमिशन के लिए बिटसैट-2024 देना होगा, जो कि कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन टेस्ट है. टेस्ट की अवधि तीन घंटे होगी. पेपर में पार्ट I में फिजिक्स, पार्ट II में केमिस्ट्री, पार्ट III में इंग्लिश प्रोफिशिएंसी एवं लॉजिकल रीजनिंग, पार्ट IV में मैथमेटिक्स/बायोलॉजी (बी फार्मा के लिए) पर केंद्रित 130 प्रश्न पूछे जायेंगे. बिटसैट के प्रश्न एनसीईआरटी के ग्यारहवीं और बारहवीं के पाठ्यक्रम पर आधारित होंगे. इस टेस्ट की तैयारी के लिए एनसीईआरटी की पाठ्य पुस्तकें उपयोगी हो सकती हैं.

टेस्ट में शामिल होने के लिए जरूरी योग्यता

इंजीनियरिंग कोर्स (बीई) के लिए किसी भी मान्यताप्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं मैथमेटिक्स के साथ न्यूनतम 75 प्रतिशत अंकों में बारहवीं पास होने के साथ इंग्लिश में दक्षता होना आवश्यक है. बीफार्मा के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं बायोलॉजी या फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं मैथमेटिक्स में बारहवीं पास करनेवाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं

ऐसे करें आवेदन

बिट्स की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना है. अन्य आवश्यक जानकारी के लिए वेबसाइट में उपलब्ध नोटिफिकेशन देखें.

अंतिम तिथि : 11 अप्रैल, 2024.

विवरण देखें : https://www.bitsadmission.com/bitsat/download/BITSAT-2024_brochure.pdf

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version