फूलपुर से प्रवीण पटेल को टिकट
फूलपुर विधानसभा से बीजेपी ने मौजूदा विधायक प्रवीण पटेल पर एक बार फिर विश्वास जताया है. प्रवीण पटेल 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की लहर में जीतकर विधायक निर्वाचित हुए थे. प्रवीण पटेल का अपने समाज पर काफी अच्छी पकड़ मानी जाती है.
Also Read: पति की हत्या के बाद रखा राजनीति में कदम, अब सपा ने चायल सीट से बनाया प्रत्याशी, जानें कौन हैं पूजा पाल?
मेजा से नीलम करवरिया को टिकट
बीजेपी ने मेजा विधानसभा से एक बार फिर मौजूदा विधायक नीलम करवरिया को मैदान में उतारा है. नीलम करवरिया पूर्व विधायक बाहुबली उदयभान करवरिया की पत्नी है. नीलम करवरिया ने 2017 के चुनाव में पति उदयभान, देवर सूरजभान, देवर कपिलमुनि करवरिया के विधायक जवाहर यादव हत्याकांड में जेल जाने के बाद राजनीति में कदम रखा था. नीलम करवरिया अपनी विधानसभा में काफी लोकप्रिय नेता मानी जाती हैं.
Also Read: सपा ने प्रयागराज की सात विधानसभा सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, इन पर दोबारा जताया भरोसा
इलाहाबाद शहर पश्चिमी विधानसभा से सिद्धार्थ नाथ सिंह को टिकट
इलाहाबाद शहर पश्चिमी विधानसभा से बीजेपी ने कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह पर एक बार फिर विश्वास जताया है. सिद्धार्थ नाथ 2017 के विधानसभा चुनाव में पहली बार शहर पश्चिमी से विधायक होकर कैबिनेट मंत्री बने थे. अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहने वाले सिद्धार्थनाथ सिंह पिछले चुनाव में भारी मतों के अंतर से जीते थे.
नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ को शहर दक्षिणी से टिकट
शहर दक्षिणी में बीजेपी ने एकबार फिर मौजूदा विधायक नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ को मैदान में उतारा है. नंदी 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर विधायक तो बने ही. इससे पहले, उन्होंने शहर दक्षिणी सीट से पांच बार के विधायक कद्दावर नेता केसरीनाथ त्रिपाठी को 2007 के विधानसभा के चुनाव में बीएसपी के टिकट पर चुनाव हराया था. वर्तमान समय में नंदी की स्थिति काफी मजबूत मानी जा रही है.
Also Read: UP Election 2022: प्रयागराज मण्डल के चार जिलों की 28 विधानसभा सीट पर चौथे और पांचवे चरण में होगा मतदान
कोरांव से आरती कोल को टिकट
कोरांव विधानसभा (सुरक्षित) बीजेपी ने मौजूदा विधायक राजमणि कोल के स्थान पर आरती कोल को उम्मीदवार घोषित किया है.
रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज