ऑपरेशन कर निकली गई तीन गोलियां
डॉक्टरों ने मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे भाजपा नेता अजय शर्मा का ऑपरेशन कर उनकी छाती, जबड़े और पेट से तीन गोलियां निकाली है. एक गोली लेफ्ट जबड़े को चीरते हुए राइट जबड़े में जा धंसी थी. दूसरी गोली पीछे कंधे को भेदकर दिल के बेहद पास छाती में फंसी थी. तीसरी गोली जांघ में फंसी थी.
Also Read: Chhath 2021: लखनऊ के लक्ष्मण मेला घाट में छठ की तैयारी पूरी, ऑन-स्पॉट होगा वैक्सीनेशन, गाइडलाइंस जारी
बीजेपी नेता की बची जान, खतरे से बाहर
ऑपरेशन के बाद डॉक्टर ने बताया कि अब भाजपा नेता अजय शर्मा खतरे से बाहर हैं. उनके शरीर से सभी गोलियां निकाल दी गई हैं. डॉक्टरों की टीम अब भी उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी कर रही है.
बताया जाता है कि नकाबपोश बदमाशों ने भाजपा नेता अजय शर्मा को उनके घर के ही पास सोमवार की रात करीब 10 बजे गोलियों से छलनी कर दिया था. बदमाशों ने उन्हें आठ गोलियां मारी थी. उन्हें मृत समझ हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे. पुलिस की मानें तो मुखबिरी के बाद घटना को अंजाम दिया गया.
जानिए कहां है पड़िला महादेव का मंदिर
पड़िला महादेव मंदिर का प्रयागराज की पंच कोशी परिक्रमा में विशेष महत्व है. भगवान शिव को समर्पित मंदिर जनपद मुख्यालय से 16 किमी दूर (इलाहाबाद-प्रतापगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 96) फाफामऊ के थरवई गांव में है. यहां सोमवार, शिवरात्रि, श्रावण और पुरुषोत्तम माह के मौके पर भक्तों की भरी भीड़ उमड़ती है.
(रिपोर्ट: एसके इलाहाबादी, प्रयागराज)