पश्चिम बंगाल के विधाननगर स्थित भाजपा कार्यालय में बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने आरोप लगाया कि लीप्स एंड बाउंड्स के दो निदेशक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास में रह रहे हैं. उनके लिए विशेष सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने दावा किया कि रविवार शाम मुख्यमंत्री के घर पर हुई एक बैठक में यह फैसला लिया गया है. साथ ही अभिषेक बनर्जी के घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी है. उन्होंने कहा कि रविवार की शाम हुई बैठक में मुख्यमंत्री के साथ अभिषेक बनर्जी, डीजी मनोज मालवीय व कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल मौजूद थे. अधिकारी ने दावा किया कि पुलिस आयुक्त के हाथ में एक लैपटॉप था. यह बैठक काफी देर तक हुई. बैठक में यह फैसला हुआ है कि लीप्स एंड बाउंड्स के दो निदेशक, जिन्हें जांच एजेंसी की तरफ से समन भेजा गया है, उन्हें सुरक्षा के घेरे में मुख्यमंत्री आवास पर ही रखने का फैसला हुआ है. अभिषेक के घर की सुरक्षा भी मुख्यमंत्री आवास की तरह की गयी है. जबकि वह महज एक सांसद हैं.
संबंधित खबर
और खबरें