भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी का दावा, मुख्यमंत्री आवास में रह रहे हैं लीप्स एंड बाउंड्स के दो निदेशक

केंद्रीय जांच एजेंसी की तफ्तीश के आगे बढ़ने के साथ ही धीरे-धीरे घोटाले से जुड़े कई राज खुलेंगे. सिर्फ, इंतजार करना है. आम लोगों के हक का राशन बेचकर करोड़ों का घोटाला हुआ है. घोटालेबाजों का हाल क्या होगा, यह आने वाला समय ही बतायेगा.

By Shinki Singh | October 30, 2023 7:11 PM
an image

पश्चिम बंगाल के विधाननगर स्थित भाजपा कार्यालय में बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने आरोप लगाया कि लीप्स एंड बाउंड्स के दो निदेशक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास में रह रहे हैं. उनके लिए विशेष सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने दावा किया कि रविवार शाम मुख्यमंत्री के घर पर हुई एक बैठक में यह फैसला लिया गया है. साथ ही अभिषेक बनर्जी के घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी है. उन्होंने कहा कि रविवार की शाम हुई बैठक में मुख्यमंत्री के साथ अभिषेक बनर्जी, डीजी मनोज मालवीय व कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल मौजूद थे. अधिकारी ने दावा किया कि पुलिस आयुक्त के हाथ में एक लैपटॉप था. यह बैठक काफी देर तक हुई. बैठक में यह फैसला हुआ है कि लीप्स एंड बाउंड्स के दो निदेशक, जिन्हें जांच एजेंसी की तरफ से समन भेजा गया है, उन्हें सुरक्षा के घेरे में मुख्यमंत्री आवास पर ही रखने का फैसला हुआ है. अभिषेक के घर की सुरक्षा भी मुख्यमंत्री आवास की तरह की गयी है. जबकि वह महज एक सांसद हैं.


धीरे-धीरे घोटाले से जुड़े कई राज खुलेंगे : शुभेंदु

राज्य में राशन घोटाले में वन मंत्री व पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक की गिरफ्तारी को लेकर एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष व भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस और राज्य सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि शिक्षक नियुक्ति घोटाले के बाद अब राशन वितरण भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है. इसमें मौजूदा वन मंत्री व पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक गिरफ्तार किये जा चुके हैं. ईडी ने कई मोबाइल फोन व एक डायरी भी जब्त किया है. केंद्रीय जांच एजेंसी की तफ्तीश के आगे बढ़ने के साथ ही धीरे-धीरे घोटाले से जुड़े कई राज खुलेंगे. सिर्फ, इंतजार करना है. आम लोगों के हक का राशन बेचकर करोड़ों का घोटाला हुआ है. घोटालेबाजों का हाल क्या होगा, यह आने वाला समय ही बतायेगा.

Also Read: WB News : आंध्र प्रदेश में हुई ट्रेन दुर्घटना की ममता बनर्जी ने तत्काल जांच कराए जाने की मांग की

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version