WB : राहुल गांधी के बारे में ‘अपमानजनक’ टिप्पणी के लिए कांग्रेस ने शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ दर्ज की शिकायत

कांग्रेस के नेता शुभांकर सरकार ने कहा, हमने पुलिस से तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है. कांग्रेस ने अधिकारी से बिना शर्त माफी की भी मांग की. शिकायत उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी थाने में दर्ज कराई गई है.

By Shinki Singh | January 29, 2024 6:21 PM
an image

कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई ने पार्टी के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बारे में कथित तौर पर अशोभनीय और अपमानजनक टिप्पणी के लिए सोमवार को भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें अधिकारी ने सोमवार सुबह पश्चिम बंगाल से बिहार में प्रवेश करने वाली कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का जिक्र करते हुए राहुल गांधी के बारे में कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी की थी. हालांकि, प्रभात खबर वीडियो क्लिप की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं कर सकता.

प्रदेश कांग्रेस के नेता शुभांकर सरकार ने कहा कि “हमने हमारे नेता राहुल गांधी के खिलाफ अशोभनीय और अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. यह व्यवहार अस्वीकार्य और अपमानजनक है. हमने पुलिस से तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है. कांग्रेस ने अधिकारी से बिना शर्त माफी की भी मांग की.शिकायत उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी थाने में दर्ज कराई गई है.

पश्चिम बंगाल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मालदा के सरकारी गेस्ट हाउस में दोपहर का खाना खाने की नहीं मिली इजाजत. कांग्रेस नेता की ‘न्याय यात्रा’ 31 जनवरी को मालदा जिले में प्रवेश करने वाली हैं. ऐसे में तैयारी करते हुए पार्टी ने नेता राहुल गांधी के लंच का इंतजाम रतुआ थाने के भालुका सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में करना चाहते थे. जिला कांग्रेस की ओर से प्रशासन से लिखित अनुरोध भी किया गया था. लेकिन जिला प्रशासन सूत्रों के अनुसार अनुमति नहीं दी गयी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version