UP Election 2022: बीजेपी विधायक पंकज सिंह बोले- प्रदेश का मुख्यमंत्री संत, इसे आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता
विधायक पंकज सिंह ने कहा कि यूपी का मुख्यमंत्री संत हैं. इसलिए यहां सम्पन्नता बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि यूपी को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है.
By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2021 7:01 PM
UP Election 2022 : देश के रक्षामंत्री के पुत्र एवं युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी विधायक पंकज सिंह ने बरेली के एमवी इंटर कॉलेज में आयोजित युवा सम्मेलन में सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश का मुख्यमंत्री संत है. इसीलिए उत्तर प्रदेश में संपन्नता बढ़ रही है. देश आगे बढ़ रहा है. यूपी को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता. यूपी में पहले भी युवा मुख्यमंत्री थे, लेकिन उन्होंने नौजवानों के बजाए अपने परिवार का कल्याण किया. मगर, 2017 में यूपी को नौजवान सीएम मिला है.
युवा मोर्चा के प्रभारी पंकज सिंह ने उत्तर प्रदेश में बड़ा परिवर्तन करने का काम किया है. पूर्व की सरकार ने संगठन और परिवार को एक विभाग बना दिया था. उन्होंने जनता के बजाए अपना कल्याण किया. पंकज सिंह ने तीन जनवरी को प्रदेश के सभी 75 जिलों में आयोजित होने वाले युवा सम्मेलन की सफलता के लिए युवा कार्यकर्ताओं से जुड़ने की अपील की.
पंकज सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है. इसलिए नौजवान युवा चुनावी तैयारी में जुट जाएं. 2016 में ‘देश हमारा बदल रहा है’ का नारा था. मगर, 2017 में युवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने के बाद यूपी बदल रहा है.
विधायक पंकज सिंह ने सभी नौ विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं से पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करने की बात कही. इस दौरान युवाओं ने मुख्य अतिथि का फूल मालाओं से स्वागत किया. पंकज सिंह के आने के दौरान नैनीताल रोड पर कुछ देर के लिए जाम लग गया. पुलिस ने तुरंत ही जाम खुलवाकर वाहनों का आवागमन शुरू कराया.