पश्चिम बंगाल में विधानसभा (Assembly) में सत्तापक्ष और मुख्य विपक्षी दल भाजपा के बीच ठन गयी है. आज फिर भाजपा विधायकों ने विधानसभा सत्र से वाकआउट कर दिया है. गौरतलब है कि भाजपा विधायकों ने पहले ही एक रणनीति बनायी थी. इसके अनुसार, सीएम ममता बनर्जी के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त करने के सोमवार को मुख्यमंत्री के सदन कक्ष में प्रवेश करते ही भाजपा के विधायक बाहर निकल जायेंगे. यह जानकारी विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने दी थी. उन्होंने बताया कि भाजपा के विधायक मुख्यमंत्री का ”बहिष्कार”करेंगे और उसी रणनीति के तहत आज भाजपा विधायकों के सदन से वाकआउट कर दिया है. इसके साथ ही विधानसभा सत्र में एक बार फिर चोर-चोर के स्लोगन से विधानसभा सदन गूंज उठा .
संबंधित खबर
और खबरें