WB News : विधान सभा में भाजपा के विधायकों ने निकाला शुद्धिकरण अभियान, अंबेडकर मूर्ति की गंगाजल से की सफाई

विधानसभा सत्र के दूसरे भाग की शुरुआत में विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि अब से विधानसभा परिसर में कोई भी धरना कार्यक्रम, प्रदर्शन या बैठक, जुलूस आयोजित नहीं किया जा सकेगा.

By Shinki Singh | December 1, 2023 1:51 PM
an image

पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी (Suvendu adhikari) ने अन्य भाजपा विधायकों के साथ राज्य विधानसभा के परिसर में राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा विधायकों ने विधानसभा में जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैठकर धरना दिया था उसे आज भाजपा ने गंगाजल से शुद्ध किया.शुभेंदु अधिकारी ने अपने विधायकों के साथ गंगाजल सेअंबेडकर मूर्ति की भी सफाई की.गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से विधानसभा में हाईवोल्टेज ड्रामा जारी था. तृणमूल विधायक व मंत्री विधानसभा परिसर में आंबेडकर की मूर्ति के सामने धरने पर बैठे थे. थाली बजाकर केंद्र सरकार का विरोध कर रहे थे. चोर-चोर का नारा लगा रहे थे. ऐसे में आज भाजपा ने शुद्धिकरण अभियान चलाया.

स्पीकर बिमान बनर्जी ने विधानसभा परिसर में सभी धरना प्रदर्शन और विरोध कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा दिया है. शुक्रवार को विधानसभा सत्र के दूसरे भाग की शुरुआत में विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि अब से विधानसभा परिसर में कोई भी धरना कार्यक्रम, प्रदर्शन या बैठक, जुलूस आयोजित नहीं किया जा सकेगा. स्पीकर ने पिछले दो दिनों में विधानसभा परिसर में हुई घटना का जिक्र करते हुए इस फैसले की घोषणा की. हालांकि, अगर विधानसभा अध्यक्ष कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति देते हैं, तो ऐसा किया जा सकता है. सत्र में बिमान ने यह भी जानकारी दी.

विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि स्पीकर ने बीजेपी विधायकों के विरोध को रोकने के लिए ऐसी घोषणा की है. वरिष्ठ भाजपा विधायक मिहिर गोस्वामी इस घोषणा को आपातकाल की स्थिति मानते हैं. मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को तीन दिनों तक केंद्रीय वंचित रखने की मांग को लेकर तृणमूल परिषद ने विधानसभा में अंबेडकर प्रतिमा के नीचे धरना दिया. बुधवार और गुरुवार को विधानसभा की सीढ़ियों पर बैठकर भाजपा विधायकों ने तृणमूल के धरने पर जवाबी कार्यक्रम किया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version