पश्चिम बंगाल : पुलिस ने नहीं दी अनुमति, भाजपा का संगीत मेला कार्यक्रम हुआ स्थगित

विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस आयोजन के लिए एक महीने पहले से ही तैयारी की गयी है. कलाकारों का यहां आमंत्रित भी किया गया था. लेकिन ठीक आयोजन से पहले तृणमूल कांग्रेस सरकार ने इसे बलपूर्वक रद्द कर दिया.

By Shinki Singh | January 20, 2024 4:50 PM
an image

पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष संगीत मेला (Sangeet Mela) का आयोजन किया था और इसी तर्ज पर प्रदेश भाजपा ने भी बंग संगीत उत्सव आयोजित करने का फैसला किया था, जो शनिवार से महानगर स्थित प्रिंसेप घाट पर आयोजित होने वाला था, लेकिन कोलकाता पुलिस ने बंग संगीत उत्सव के आयोजन की अनुमति नहीं दी, जिसकी वजह से अंतत: प्रदेश भाजपा को यह कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा. बताया गया है कि यह संगीत समारोह ”बंगाल के सांस्कृतिक और साहित्यिक मंच” के बैनर तले आयोजित होने वाला था, जिसके अध्यक्ष भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी हैं.

संगीत मेला कार्यक्रम हुआ स्थगित

कार्यक्रम स्थगित किये जाने के संबंध में भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने कहा कि पुलिस ने ठीक कार्यक्रम के आयोजन के दिन ही इसकी अनुमति देने से इंकार कर दिया है. अब उनके पास अदालत जाने का भी समय नहीं है. शनिवार व रविवार को अदालत बंद रहेगा, ऐसे में अब कार्यक्रम स्थगित करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है. उन्होंने कहा कि यह बंग संगीत उत्सव का आयोजन होकर रहेगा. अब यह समारोह सरस्वती पूजा के ठीक बाद एक सभागार में आयोजित किया जाएगा. इस संबंध में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस आयोजन के लिए एक महीने पहले से ही तैयारी की गयी है

Also Read: भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी का दावा,गंगासागर में तीर्थयात्रियों से मची लूट, राज्य सरकार ने 38 करोड़ रुपये जुटाए
तृणमूल कांग्रेस सरकार ने कार्यक्रम काे  बलपूर्वक किया रद्द : शुभेंदु अधिकारी

कलाकारों का यहां आमंत्रित भी किया गया था. लेकिन ठीक आयोजन से पहले तृणमूल कांग्रेस सरकार ने इसे बलपूर्वक रद्द कर दिया. हालांकि, तृणमूल कांग्रेस प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि गंगासागर से पुण्यार्थी लौट रहे हैं. ऐसे में कोई प्रशासनिक समस्या पैदा ना हो, यह देखते हुए प्रशासन ने यह निर्णय लिया होगा. दूसरी ओर, राज्य के परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने कहा कि पुलिस प्रशासन तय करेगा कि अनुमति देनी है या नहीं. हम जो भी कार्यक्रम आयोजित करते हैं, हमें पुलिस से इजाजत लेनी पड़ती है. पुलिस प्रशासन के आदेशों का हर किसी को पालन करना होगा.

Also Read: WB News : ममता बनर्जी के खिलाफ सुकांत मजूमदार की कथित विवादित टिप्पणी पर तृणमूल का पलटवार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version