बेतिया : बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल की चिकित्सक पत्नी डॉक्टर मंजू चौधरी को कोरोना संक्रमित बता कर सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल करने के मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
मंजू चौधरी ने अपनी शिकायत में बताया है कि शुक्रवार की सुबह शुभचिंतकों ने उन्हें जानकारी दी कि नामजद अभियुक्तों ने सोशल मीडिया पर झूठ और अफवाह फैला दिया है कि वह कोरोना संक्रमित हो गयी हैं. ऐसा सोची समझी साजिश के तहत उन्हें और उनके पति डॉक्टर संजय जायसवाल की छवि को धूमिल करने के लिए किया गया है.
सोशल मीडिया पर गुरुवार की देर रात से अचानक खबर फैला दी गयी कि बेतिया की जानी-मानी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मंजू चौधरी कोरोना पॉजिटिव पायी गयी हैं. साथ ही लिखा गया है कि आप सभी से निवेदन है कि जो भी उनके संपर्क में आया है, उसे तुरंत सूचित करें और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें.
एक आरोपित निपु खान ने सऊदी अरब के रियाद से फेसबुक लाइव किया है. आरोप है कि निपु खान के पोस्ट के बाद ‘अपना बेतिया’ ग्रुप के आकाश कुमार ने पोस्ट किया. उसके बाद राहुल कुमार ने व्हाट्सएप पर वायरल किया है.
थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर ने बताया कि डॉक्टर मंजू चौधरी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट करनेवाले बेतिया निवासी निपु खान ने ‘अपना बेतिया’ ग्रुप के आकाश कुमार और व्हाट्सएप पर झूठा संदेश वायरल करनेवाले राहुल कुमार को नामजद किया गया है. पुलिस की तकनीकी सेल के अधिकारी मामले की छानबीन में जुट गये हैं. उन्होंने कहा है कि दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.
Posted By : Kaushal Kishor
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे