19 जुलाई को महानगर में रैली आयोजित करेगी भाजपा, अगस्त से राज्य भर में शुरू करेगी प्रचार अभियान

सुकांत मजूमदार ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्वयं अगस्त महीने में बंगाल आने का आश्वासन दिया है. अमित शाह के दौरे के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बंगाल आयेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2023 3:47 PM
feature

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा, धांधली की घटनाओं के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से 19 जुलाई को महानगर में महारैली निकाली जायेगी. यह जानकारी शनिवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने दी. उन्होंने कहा कि हाल ही संपन्न हुए पंचायत चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी ने हर स्तर पर धांधली की. नामांकन दाखिल करने से लेकर, चुनाव प्रचार, मतदान के दिन और मतगणना केंद्रों पर भी हिंसा देखने मिली है.

हिंसा के खिलाफ भाजपा की रैली

मतगणना के बाद अब सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा समर्थकों व कार्यकर्ताओं पर हमले किये जा रहे है, जिसकी वजह से कई भाजपा कर्मी घर छोड़ कर फरार हो गये हैं. इन घटनाओं के खिलाफ 19 जुलाई को प्रदेश भाजपा की ओर से महानगर में महारैली आयोजित की जायेगी. उन्होंने बताया कि इस रैली में भाजपा के वे कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे, जो हिंसा की वजह से अपने घर नहीं लौट पा रहे हैं और भय की वजह से भाजपा पार्टी कार्यालय व अन्य सुरक्षित स्थानों पर रह रहे हैं.

Also Read: ममता बनर्जी सरकार पर हाइकोर्ट की तल्ख टिप्पणी- लोगों को सुरक्षा देने में राज्य फेल, चुनाव परिणाम पर कही ये बात
अगस्त से राज्य भर में प्रचार अभियान शुरू करेगी भाजपा

सुकांत मजूमदार ने बताया कि 19 जुलाई की रैली के बाद अगस्त महीने में भाजपा की ओर से पूरे राज्य भर में प्रचार अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्वयं अगस्त महीने में बंगाल आने का आश्वासन दिया है. अमित शाह के दौरे के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बंगाल आयेंगे. श्री मजूमदार ने कहा कि अगस्त से भाजपा द्वारा बूथ स्तर पर प्रचार अभियान शुरू किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि पंचायत चुनाव में परिणाम को लेकर प्रदेश भाजपा नेताओं ने रविवार को समीक्षा बैठक की. इस बैठक में केंद्रीय स्तर के नेता सुनील बंसल व मंगल पांडे भी मौजूद रहे.

Also Read: पंचायत चुनाव में हिंसा व लूट के लिये मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिम्मेदार, बोले शुभेंदु अधिकारी व सुकांत मजूमदार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version