Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के कचहरी चौराहा पर शनिवार को भाजपाइयों ने कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य (सांसद) धीरज साहू का पुतला फूंका. उन्होंने कांग्रेस पर देश की आजादी के बाद लूटने का आरोप लगाया. इसके साथ ही धन के दुरुप्रयोग का आरोप लगाया. कांग्रेस के छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सदस्य एवं उद्योगपति धीरज साहू के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड जारी है. इसमें शुक्रवार शाम तक 200 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हो चुकी है, जिसके चलते पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बरेली लोकसभा सीट से भाजपा सांसद संतोष गंगवार, मेयर डॉ. उमेश गौतम, विधायक डॉ.डीसी वर्मा और विधायक संजीव अग्रवाल समेत वरिष्ठ नेता कचहरी चौराहा पर एकत्र हुए. उन्होंने कांग्रेस सांसद का पुतला फूंका. इसके साथ ही नारेबाजी की. भाजपा सांसद ने कहा कि कांग्रेस ने आजादी के बाद से अब तक जो भी कुछ किया है. उसके प्रमाण धीरे-धीरे सामने आने लगे हैं. सांसद ने कहा कि हमारी पार्टी देश वासियों को सही दिशा की ओर ले जाने का काम कर रही है. जिस ढंग से देश के धन का दुरूपयोग हुआ है.एक कांग्रेसी नेता के घर पर 200 करोड़ से अधिक रुपए मिले हैं.उन्होंने कांग्रेस पर कथनी और करनी में काफी अंतर है.
संबंधित खबर
और खबरें