गुजरात में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत

भाजपा को 182 में से 156 सीटें मिली हैं और लगभग 53 प्रतिशत मत मिले हैं. इससे पहले वर्ष 1985 में कांग्रेस ने राज्य में 149 सीट जीतने का रिकॉर्ड बनाया था.

By Raj Lakshmi | December 9, 2022 3:08 PM
feature

गुजरात विधानसभा चुनाव में अब तक की सर्वश्रेष्ठ जीत हासिल कर भाजपा ने गुरुवार को इतिहास रच दिया. पार्टी ने राज्य में न केवल लगातार सातवीं बार बहुमत हासिल किया है, बल्कि सूबे में किसी भी दल की अब तक की यह सबसे बड़ी जीत भी है़ भाजपा को 182 में से 156 सीटें मिली हैं और लगभग 53 प्रतिशत मत मिले हैं. इससे पहले वर्ष 1985 में कांग्रेस ने राज्य में 149 सीट जीतने का रिकॉर्ड बनाया था. बड़ी बात यह है कि भाजपा ने ऐसा शानदार प्रदर्शन 27 साल सत्ता में रहने के बाद किया है. इस तरह भाजपा ने पश्चिम बंगाल में लगातार सात बार जीत के वाम मोर्चे के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है. वाम मोर्चे ने 34 साल तक बंगाल पर शासन किया था. इधर, भाजपा नेताओं ने एक स्वर में कहा कि गुजरात में पार्टी की इस बड़ी जीत के पीछे सबसे बड़ा फैक्टर आम जनता का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अटूट विश्वास है. 31 चुनावी रैलियां कर उन्होंने इस चुनाव को मोदी के पक्ष या उसके विपक्ष वाला बना दिया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version