Greater Noida: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एक बार फिर किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर आंदोलन की तैयारी है. इसकी शुरुआत सोमवार से होने जा रही है. किसानों के विभिन्न मुद्दों और सरकार की उपेक्षा के खिलाफ एक बार फिर अन्नदाता सोमवार को यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो प्वाइंट पर महापंचायत कर धरना शुरू करने जा रहे हैं. इसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों सहित कई अन्य जगहों से किसानों के पहुंचने की उम्मीद है. इसके बाद बड़े आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी. इस आंदोलन के जरिए सियासी पारा भी चढ़ने की उम्मीद है. भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) की ओर से लंबे आंदोलन की रणनीति के तहत प्रदर्शन स्थल पर राशन-पानी पहुंच गया है. संगठन के प्रवक्ता राकेश टिकैत लगातार सरकार पर किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगा रहे हैं. वह यूपी, बिहार सहित अन्य जगहों पर किसानों से जुड़े मुद्दे पर प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं, जिससे सरकार पर दबाव बनाया जा सके. वहीं यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो प्वांइट पर महांपचायत के लिए किसान अब डेरा जमाने के लिए पहुंच रहे हैं. किसानों के राशन पानी लेकर पहुंचने से साफ हो गया है कि वह बड़े आंदोलन की तैयारी में हैं. आंदोलन को मजबूती देने के लिए गांव-गांव जाकर अधिक से अधिक किसानों से पहुंचने का आह्वान किया जा रहा है. मौके पर मौजूद किसानों को कहना है कि अब आश्वासन पर नहीं मांगें पूरी होने पर ही धरना उठेगा. इस बार पर हम पीछे हटने को तैयार नहीं हैं.
संबंधित खबर
और खबरें