Board Exam Tips: परीक्षा के दौरान ना करें ये गलतियां, पढ़ें एग्जामिनेशन हॉल टिप्स
बोर्ड परीक्षा के दौरान छात्र कभी-कभी बहुत नर्वस हो जाते हैं. इसलिए कई बच्चे ऐसे होते हैं जिन्हें बहुत कुछ आते हुए भी अच्छा परफार्म नहीं कर पाते हैं. आइये जानते हैं कि छात्रों को एग्जामिनेशन हॉल में किन बातों का ख्याल रखना चाहिए.
By Neha Singh | February 10, 2024 11:03 AM
CBSE Board Exam Tips: परीक्षा की तैयारी चाहे कितनी भी हो, परीक्षा में अच्छा परफार्म करना ज्यादा जरूरी है. आप की तैयारी को आपके आंसर सीट के माध्यम से परखी जाती है. कुछ बच्चे ऐसे होते हैं जो बोर्ड परीक्षा के दौरान काफी घबरा जाते हैं तो कुछ ऐसे होते हैं जो अपनी नर्वसनेस पर काबू रखकर खुद का बेस्ट देते हैं. जो बच्चे सब कुछ जानते हुए अच्छा परफार्म नहीं कर पाते हैं उनके लिए हम कुछ एग्जाम हॉल टिप्स लेकर आए हैं. इन एग्जाम टिप्स को फॉलो कर के आप परीक्षा हॉल में खुद को काल्म रख सकते हैं और अपने पूरे डेडिकेशन के साथ परीक्षा दे सकते हैं. जो छात्र इस साल कक्षा 10वीं-12वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, उनके लिए हम बताने जा रहे हैं, परीक्षा में सही उत्तर लिखने का क्या तरीका है. परीक्षा हॉल में किन बातों का ख्याल रखना है और किन गलतियों से बचना है.
समय सीमा का ध्यान रखें.
परीक्षा के दौरान सबसे अधिक ध्यान समय का रखने की जरूरत है. सीबीएसई अपने छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं में प्रश्न पत्र को पढ़ने के लिए 15 मिनट देता है. छात्रों को प्रश्नों के उत्तर लिखने से पहले प्रश्नों को ठीक से पढ़ लेना चाहिए. पहले ही अच्छे से सोच लें कि किस प्रश्न का जवाब अच्छे से आता है और किसका नहीं.इस दौरान छात्र अपने मन में उत्तर लिखने की एक प्लानिंग कर सकते हैं और पॉइंट्स सोच सकते हैं. ऐसे में समय भी बचेगा और आपके सारे आंसर भी हो जाएगें. ये तरीका आपको सवालों को स्ट्रैटेजिकली हल करने में मदद मिलेगा.
सीबीएसई कभी नहीं कहता है कि आपको सीरीज वाइज प्रश्नों के उत्तर लिखने हैं. ऐसे में आप तय कर सकते हैं कि किस प्रश्न को पहले हल करना है और किसे बाद में हल करना है. छात्र उन प्रश्नों की लिस्ट बना सकते हैं, जिनमें आप श्योर हैं. ऐसा करने से आपको आत्मविश्वास हासिल करने में मदद मिलेगी और आपको अन्य सवालों के जवाबों के बारे में सोचने के लिए पर्याप्त समय निकालने में भी मदद मिलेगी जो आपके दिमाग में थोड़े धुंधले हैं.शब्द सीमा का ध्यान रखें जिससे समय भी बचे.