Home Badi Khabar पश्चिमी सिंहभूम के नकटी डैम में नौका विहार शुरू, पर्यटकों ने उठाया आनंद

पश्चिमी सिंहभूम के नकटी डैम में नौका विहार शुरू, पर्यटकों ने उठाया आनंद

0
पश्चिमी सिंहभूम के नकटी डैम में नौका विहार शुरू, पर्यटकों ने उठाया आनंद

West Singhbum: पश्चिमी सिंहभूम जिला के बंदगांव प्रखंड के पहाड़ों के बीच स्थित नकटी डैम अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिये सैलानियों को आकर्षित कर रहा है. चक्रधरपुर से 15 किलोमीटर दूर यह डैम है. अब डैम में नौका विहार भी शुरू कर दिया है. डैम में सैलानियों को हर सुख सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है.

सैलानियों की सुविधा देने की तैयारी

इस संबंध में जिला वन क्षेत्र पदाधिकारी पोड़ाहाट नीतीश कुमार ने बताया कि यहां एनएच किनारे बांस की सुंदर सजावट से एक छोटा होटल खोला गया है.जिसे महिलाएं संचालित कर रही है. यहां आने जाने वाले राहगीर होटल में खाने-पीने का आनंद ले सकेंगे. डैम का सुंदरीकरण वन विभाग द्वारा किया गया है. अब डैम तक पहुंचने के लिये सीढ़ी बना दी गई है. पानी एवं नास्ता भी उपलब्ध कराया गया है. जिसका देखभाल महिलाएं कर रहीं है. यहां पर वोट दिया गया है. जल्द ही ओर वोट दिया जायेगा. जिससे लोग डैम में घूमने का आनंद ले सकेंगे. स्थानीय युवा ही वोट का संचालन व देखरेख करेंगे.नौका विहार के लिए जो शुल्क होगा आपस में बैठकर तय किया जाएगा. अभी कुछ दिन निःशुल्क नौका विहार किया जा सकता है.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: चक्रधरपुर रेलवे आवासीय कॉलोनी में जेएलएन कॉलेज की छात्रा ने की आत्महत्या

शाम चार बजे के बाद प्रवेश नहीं

नौकाओं की देखरेख व मरम्मत के लिए कमाइ की कुछ राशि जमा करनी होगी. बाकी रोजगार यहां के युवा वर्ग करेंगे. मुखिया मिथुन गागराई ने कहा कि नकटी डैम में प्रति माह सैकड़ों की संख्या में लोग आते हैं.उन्होंने कहा लोगों की सुरक्षा को लेकर शाम 4 बजे के बाद नकटी डैम में प्रवेश बंद रहेगा. उन्होंने कहा डैम में सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराया गया है. यहां मछली पालन भी होता है. यह डैम काफी आकर्षक है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version