Bokaro News: चापाकल के बोरिंग हॉल से अचानक उठने लगी आग की लपटें, मची अफरा-तफरी
Bokaro News: गोमिया थाना के लटकूटा ग्राम के पास चापाकल के लिए बोरिंग कराए गए हॉल से अचानक आग की लपटें उठने लगी. जमीन से आग की लपटें उठता देख ग्रामीणों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जिसके बाद आग बुझाने के लिए ओएनजीसी के अधिकारियों को सूचना दी गयी.
By Dipali Kumari | July 9, 2025 11:00 AM
Bokaro News | गोमिया, नागेश्वर: बोकारो जिले के आईईएल गोमिया थाना के लटकूटा ग्राम के पास चापाकल के लिए बोरिंग कराए गए हॉल से कल मंगलवार को अचानक आग की लपटें उठने लगी. जमीन से आग की लपटें उठता देख ग्रामीणों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मामले की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव कुमार महतो, अंचलाधिकारी आफ्ताब आलम और थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे. आग बुझाने के लिए ओएनजीसी के अधिकारियों को सूचना दी गयी.
ओएनजीसी के कर्मचारियों ने बुझाई आग
सूचना मिलते ही ओएनजीसी के कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेते हुए आग पर काबू पाया. आग बुझने के बाद हॉल को सील कर दिया गया. ओएनजीसी के अधिकारियों ने ग्रामीणों को बताया कि इस तरह की परिस्थितियों में कैसे बचाव किया जा सकता है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करीब 1 महीने पहले आवास के पास चापाकल के लिए गृह स्वामी ने बोरिंग करवाया था. बोरिंग कराते वक्त ही उस जगह से गैस निकलने लगा था, जिसके बाद बोरिंग का कार्य बीच में ही छोड़ दिया गया था. इसी बीच कल 8 जुलाई को उक्त आवास से कुछ ही दूरी पर एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. कार्यक्रम में आये लोगों ने देखा कि हॉल से आग की भयानक लपटें निकल रही है. इसके बाद ग्रामीणों ने संबंधित विभाग को इसकी सूचना दी.