Kangana Ranaut: बांके बिहारी के दरबार में कंगना को देखने फैंस की भीड़, बच्चे के साथ क्वीन बनीं बच्ची

Kangana Ranaut: पूजा के बाद पत्रकारों के चुनाव प्रचार से जुड़े सवालों के जवाब में कंगना रनौत ने कहा कि जो राष्ट्रवादी हैं, मैं उसके लिए चुनाव प्रचार करुंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2021 4:49 PM
an image

Kangana Ranaut Vrindavan Visit: बॉलीवुड एक्ट्रेस और पद्मश्री कंगना रनौत ने शनिवार को वृंदावन में श्रीबांके बिहारी मंदिर के दर्शन किए. कंगना रनौत के वृंदावन आने की खबर को सुरक्षा के लिहाज से गोपनीय रखा गया था.

जब फैंस को उनके वृंदावन में होने की भनक लगी तो अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को देखने के लिए पहुंचे. इस दौरान काफी भीड़ भी लग गई.

पूजा के बाद पत्रकारों के चुनाव प्रचार से जुड़े सवालों के जवाब में कंगना रनौत ने कहा कि जो राष्ट्रवादी हैं, मैं उसके लिए चुनाव प्रचार करुंगी. अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाली कंगना रनौत की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस की तैनाती की गई थी.

कंगना रनौत की एक झलक पाने के लिए फैंस ने भीड़ लगा दी. उनसे निपटने में पुलिस को खासी मशक्कत भी करनी पड़ी. इसके पहले सुरक्षा घेरे में कंगना रनौत को मंदिर में दर्शन-पूजन कराया गया.

कंगना ने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करके वृंदावन यात्रा की जानकारी दी. उन्होंने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा- खूबसूरत दिन… दिल्ली से मथुरा के लिए ड्राइविंग… कृष्ण जन्मभूमि के दर्शन के लिए कितना भाग्यशाली दिन है.

कंगना रनौत ने शनिवार की सुबह इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करके लिखा- वो श्रीकृष्ण की जन्मस्थली बांके बिहारी के दर्शन के साथ दिन की शुरुआत करना चाहती हैं. इसके बाद वो सुबह में मंदिर पहुंचीं.

कंगना रनौत ने मंदिर में देहरी पूजन किया. कंगना रनौत को गोस्वामी ने विधिवत पूजा कराई और चुनरी भी भेंट की. दर्शन और पूजन के बाद कंगना रनौत गाड़ी में बैठकर अपनी सुरक्षा के साथ वापस लौट गई.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version