रणवीर सिंह
रणवीर सिंह अपनी पहली फिल्म बैंड बाजा बारात के बाद से घर-घर में फेमस हो गए. हालांकि फिल्मों से पहले अभिनेता कॉपीराइटर के रूप में कई विज्ञापन एजेंसियों में में काम कर चुके हैं.
कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी आज बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में से एक है. सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. ऐसे में क्या आपको पता है कि एक्टिंग से पहले कियारा प्री-स्कूल में टीचर हुआ करती थी.
जैकलीन फर्नांडीस
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस आज सुकेश चंद्रेशेखर मामले को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. एक्ट्रेस ने बॉलीवुड फिल्मों में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है. लेकिन क्या आपको पता है कि बी-टाउन में आने से पहले वह पहले श्रीलंका में टीवी रिपोर्टर के रुप में काम करती थी. जैकलीन ने मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है.
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते है. लेकिन क्या आपको पता है कि एक वक्त था जब एक्टर दूरदर्शन के साथ रेडियो जॉकी बनना चाहते थे. हालांकि उनकी आवाज को उस समय ठुकरा दिया था. बाद में उन्होंने शिपिंग कंपनी के लिए फ्रेट ब्रोकर के रूप में भी काम किया.
अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने कभी एक्टर बनने का सपना देखा ही नहीं था. वह बैंकॉक स्थित एक रेस्टोरेंट में शेफ और वेटर हुआ करते थे. एक्टर ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट भी हैं और उन्होंने बैंकॉक में मार्शल आर्ट्स का अध्ययन भी किया है.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे