Winter Travel: ठंड शुरू होते ही लोग शिमला, मनाली और मसूरी घूमने का प्लान बना लेते हैं. अगर आप इन जगहों पर बोर हो चुके हैं तो हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ सैर करने जा सकते हैं.
सर्दी के मौसम में वैसे सबसे अधिक लोग देश विदेश में घूमना पसंद करते हैं. कुछ लोग बर्फबारी का आनंद लेने शिमला जाते हैं तो कुछ कश्मीर. लेकिन आप इन सभी जगहों पर पहले से घूम चुके हैं और दूसरी जगह तलाश रहे हैं तो आप इडुक्की जा सकते हैं. केरल में स्थित इडुक्की में कई आकर्षक जगहें हैं जो अपनी सुंदरता के लिए पर्यटकों के बीच प्रसिद्ध है.
कर्नाटक राज्य के हासन जिले में स्थित हलेबीड एक ऐतिहासिक जगह है. इस जगह को मंदिर टाउनहाउस भी कहा जाता है. यहां पर प्रसिद्ध होयसलेश्वर मंदिर है जो भगवान शिव को समर्पित है. इसके अलावा यहां एक बड़ी मानव निर्मित झील भी है. अगर आप अभी तक हलेबीडु घूमने नहीं गए हैं तो इस बार जरूर जाएं.
भारत में एक से बढ़कर एक शहर हैं जो अपनी सुंदरता के लिए मशहूर है. अगर आप ठंड में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो कोलकाता जा सकते हैं. इस समय यहां का मौसम सुहाना रहता है. यहां पर देश-विदेश से लोग सैर करने आते हैं. कोलकाता में देखने के लिए विक्टोरिया मेमोरियल, हावड़ा ब्रिज और दक्षिणेश्वर काली मंदिर आदि है.
मेघायल में स्थित लैटलम घाटी बेहद शानदार जगह है. पूर्वी खासी पहाड़ियों के ऊपर स्थित यह जगह शिलांग शहर से करीब 45 किलोमीटर पर है. लैटलम घाटी को ‘लैटलम कैन्यन’ से भी जाना जाता है. जबकि स्थानीय लोग इसे ‘सिट वैली’ के नाम से भी जानते हैं. यह जगह गहरी घाटियों, खड़ी चट्टानों और घुमावदार पहाड़ियों के लिए फेमस है.
अरुणाचल प्रदेश के पहाड़ियों में छिपी जीरो वैली एक बहुत ही सुंदर जगह है. अगर आपको खूबसूरत घाटियां देखनी है तो जीरो वैली जा सकते हैं. नेचर से भरा यह बेहद शांत है. यहां पर विदेश से भी लोग घूमने के लिए आते हैं.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे