Boyfriend Slits Girlfriend Throat: धनबाद में प्रेमी ने प्रेमिका का गला रेता, बिहार के नवादा से आया था मिलने
Boyfriend Slits Girlfriend Throat: धनबाद में प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका गला रेत दिया. वह बिहार के नवादा से अपनी प्रेमिका से मिलने आया था. सुबह जब वह मॉर्निंग वॉक पर निकली, तो पीछे से उस पर हमला कर दिया.
By Jaya Bharti | February 25, 2024 9:11 PM
Boyfriend Slits Girlfriend Throat: धनबाद में बिहार के नवादा से मिलने आए प्रेमी ने अपनी प्रेमिका का गला रेत दिया. घटना के बाद उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक, महिला सुबह मॉर्निंग वॉक करने निकली थी. इसी दौरान प्रेमी ने पीछे से गर्दन पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया.
SNMMCH में भर्ती है महिला, स्थिति गंभीर
घटना में घायल महिला को इलाज के लिए SNMMCH में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. महिला झरिया की रहने वाली है और पहले से शादीशुदा है. 4 साल से सूरज यादव नाम के युवक से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था.