Brahmastra: आलिया भट्ट ने तेलुगु में गाया केसरिया,तो रणबीर कपूर ने किया खास तरीके से सबको इम्प्रेस, VIDEO
ब्रह्मास्त्र की टीम ने हैदराबाद में फिल्म का प्रमोशन किया. इसमें रणबीर कपूर-आलिया भट्ट मुख्य रोल में है. प्रमोशन के दौरान आलिया ने तेलुगु में गाया. बता दें कि फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही.
By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2022 8:37 AM
Brahmastra: अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र फाइनली रिलीज होने वाली है. 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रणबीर कपूर-आलिया भट्ट स्टारर फिल्म रिलीज हो जाएगी. स्टारकास्ट इसके प्रमोशन में जमकर लगे हुए है. कपल हैदराबाद में अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे है. इस दौरान एक्टर तेलुगु भाषा बोलते दिखे. वहीं, आलिया ने भी तेलुगु भाषा में केसरिया गाना गाया.
फिल्म ब्रह्मास्त्र का प्रमोशन
ब्रह्मास्त्र की टीम ने हैदराबाद में फिल्म का प्रमोशन किया. इस दौरान प्रेस और मीडिया के सामने रणबीर कपूर ने तेलुगु में बात की. रणबीर ने तेलुगु में बताया कि कैसे ब्रह्मास्त्र उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म है. उन्होंने यह भी कहा कि ब्रह्मास्त्र का अगला भाग रिलीज होने तक वह अपने तेलुगु में सुधार कर लेंगे. तेलुगु यूजर्स उनके इस प्रयास की काफी तारीफ कर रहे है. विरल भयानी ने उनका वीडियो भी पोस्ट किया है.
आलिया भट्ट ने गाया केसरिया गाना
वहीं, ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन में आलिया भट्ट ने केसरिया गाना हिन्दी और तेलुगु दोनों में गाया. इस दौरान वो पिंक आउटफिट में काफी क्यूट लगी. उन्होंने सूट के बैक साइड में बेबी ऑन बोर्ड लिखवाया है. बता दें कि रणबीर औऱ आलिया जल्द ही माता- पिता बनने वाले है. कुछ महीने पहले एक्ट्रेस ने अपने प्रेग्नेंट होने की बात फैंस को बताया था.
हैदराबाद में ब्रह्मास्त्र का प्री-रिलीज इवेंट
गौरतलब है कि हैदराबाद में ब्रह्मास्त्र के प्री-रिलीज इवेंट में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, करण जौहर, मौनी रॉय, नागार्जुन अक्किनेनी, एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर मौजूद थे. फिल्म में शाहरुख खान की स्पेशल गेस्ट अपीयरेंस होगी. इसमें दीपिका पादुकोण भी नजर आएगी.
आलिया ने प्रभात खबर से खास बातचीत में कहा था, ‘रणबीर पहले भी मेरा बहुत ख्याल रखता था और अब वह ज्यादा कर रहा है. अगर आपका ऐसा कहना चाहती हैं कि वह मेरे पैरों की मालिश नहीं करता है, तो वह नहीं करता है, लेकिन मुझे स्पेशल फील करवाने के लिए बहुत कुछ करता रहता है और अभी बहुत ज़्यादा करता है.’