Brahmastra Teaser:रणबीर कपूर की बाहों में दिखीं आलिया भट्ट,बर्थडे पर एक्ट्रेस ने फैंस को मिलवाया ‘ईशा’ से
आलिया भट्ट के जन्मदिन पर अयान मुखर्जी ने फिल्म ब्रह्मास्त्र से उनका पहला लुक जारी कर दिया. इस वीडियो में एक्ट्रेस अलग रूप और अंदाज में दिख रही है. उनके एक्सप्रेशन भी देखने लायक है. बता दें कि फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होनेवाली है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2022 12:53 PM
Brahmastra: बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) से एक्ट्रेस का लुक रिवील आज हो गया. आलिया के जन्मदिन पर अयान मुखर्जी ने फिल्म से उनका पहला लुक जारी कर दिया. इस वीडियो में एक्ट्रेस अलग रूप और अंदाज में दिख रही है. उनके एक्सप्रेशन भी देखने लायक है.
ब्रह्मास्त्र का टीजर
आलिया भट्ट आज 29 साल की हो गई. उनके जन्मदिन पर अयान मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर उन्हें खास तरह से बधाई दी है. ब्रह्मास्त्र का टीजरशेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, हैप्पी बर्थडे, लिटिल वन. सारी खुशियों… गौरव … प्रेरणा, और जादू जो आपने मुझे महसूस कराया. यहां आपके विशेष दिन का जश्न मनाने के लिए हमारे पास कुछ है. हमारी ईशा -ब्रह्मास्त्र की शक्ति -का पहला लुक हम अपनी फिल्म से रिलीज कर रहे हैं! प्यार. रोशनी. आग.
इस दिनब्रह्मास्त्र होगी रिलीज
इस टीजर में आलिया भट्ट अलग- अलग अंदाज में दिख रही है. इस 31 31 सेकेंड के टीजर में एक्ट्रेस आग से घिरी तो कभी रणबीर कपूर को बाहों में पकड़े हुए नजर आ रही है. उनके चेहरे पर कभी डर, कभी हैरानी तो कभी खुशी वाले एक्सप्रेशन है. बता दें कि फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होनेवाली है.
वहीं, आलिया भट्ट ने भी ब्रह्मास्त्र का टीजर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया हैं. इसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, हैप्पी बर्थडे टू मी. ईशा से मिलने के लिए आज से बेहतर दिन और इससे बेहतर तरीका नहीं सोचा जा सकता. अयान, माई वंडर बॉय, आई लव यू. इसपर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है.
‘ब्रह्मास्त्र’ में अमिताभ बच्चन
‘ब्रह्मास्त्र’ में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय का नाम शामिल है. कुछ समय पहले फिल्म से एक तसवीर सामने आई थी, जिसमें रणबीर के शिवा को आलिया की ईशा की आंखों में देखते हुए पाया गया था.