BSEB 12th Compartmental Exam 2023: रजिस्ट्रेशन की तारीख 30 मार्च तक बढ़ी, आवेदन करने का तरीका, डायरेक्ट लिंक
बीएसईबी 12वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा 2023 रजिस्ट्रेशन की तारीख 30 मार्च, 2023 तक बढ़ा दी गई है. उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पूरी डिटेल आगे पढ़ें.
By Anita Tanvi | March 28, 2023 4:44 PM
BSEB 12th Compartmental Exam 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बिहार बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी है. कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 30 मार्च, 2023 तक है. उम्मीदवार बीएसईबी की आधिकारिक साइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इससे पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 मार्च, 2023 तक थी, जिसे बढ़ा दिया गया है. उम्मीदवार नीचे दिए गए इन आसान स्टेप्स के जरिए 30 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक भी आगे उपलब्ध कराया गया है.
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) March 28, 2023
BSEB 12th Compartmental Exam 2023: बिहार बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक
बीएसईबी 12वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक
BSEB 12th Compartmental Exam 2023: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 21 मार्च को जारी हुआ था
बीएसईबी बिहार बोर्ड कक्षा 12 के परिणाम 2023 को 21 मार्च को घोषित किया गया था. इस साल, लगभग 13.04 लाख छात्र कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा में शामिल हुए और उनमें से 10.91 लाख उत्तीर्ण हुए. कुल पास प्रतिशत 83.7 प्रतिशत रहा. इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार बीएसईबी की आधिकारिक साइट पर विजिट कर सकते हैं.