हजारीबाग, सलाउद्दीन : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का 59वां स्थापना दिवस एक दिसंबर को हजारीबाग स्थित बीएसएफ मेरू केंद्र में मनाया जायेगा. स्थापना दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह होंगे. सभी तैयारियां पूरी कर ली गयीं हैं. पूरा परिसर सज-धज कर तैयार है. यह जानकारी बीएसएफ के महानिदेशक आइपीएस नितिन अग्रवाल ने यहां आयोजित वार्षिक पत्रकार सम्मेलन में दी. नितिन अग्रवाल ने हजारीबाग बीएसएफ मेरू केंद्र में पत्रकारों से कहा मणिपुर में कानून -व्यवस्था बनाए रखने के लिए बीएसएफ की 79 कंपनियों को तैनात किया गया है. वहां पर बड़े पैमाने पर जातीय हिंसा फैलने के बाद मणिपुर में नागरिक प्रशासन की सहायता के लिए बीएसएफ को बुलाया गया था. देश के पांच राज्यों राजस्थान, तेलांगना, मध्यप्रदेश, मिजोरम और छतीसगढ़ में विधानसभा चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न कराया. उन्होंने बताया कि 6386.36 किमी सीमा की सुरक्षा बीएसएफ करता है. इसमें 2289.66 किमी भारत-पाकिस्तान सीमा और 237.2 किलोमीटर लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) की रक्षा का दायित्व निभा रहा है. पश्चिमी सीमा पंजाब और राजस्थान से बीएसएफ ने कुल 90 ड्रोन/यूएवी बरामद किये है. भारत-पाक सीमा पर ड्रोन के बढ़ते खतरे का मुकाबला करने के लिए कुछ हैंड हेल्ड स्टैटिक और ह्विकल माउंटेड एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात किये गये हैं. महानिदेशक ने बताया कि बीएसएफ के जवान अमरनाथ यात्रा पवित्र गुफा और कश्मीर घाटी के विभिन्न हिस्सों में 90 कंपनियां तैनात हैं.
संबंधित खबर
और खबरें