West Bengal : दंत चिकित्सक से मांगी गयी पांच लाख की रकम, माओवादी के नाम से मिला पत्र

बताया जाता है कि भातार माओवादी कमेटी के नाम से उक्त पत्र आया है. मामले को लेकर जिला अधिकारी तथा जिला पुलिस अधीक्षक को भी सूचना दी गई है. पुलिस मामले को लेकर गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है.

By Shinki Singh | October 4, 2023 4:51 PM
feature

बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी : पूर्व बर्दवान जिले के भातार थाना क्षेत्र के एक दंत चिकित्सक को पांच लाख रुपये की रकम अदा करने के लिए माओवादियों के नाम से पत्र मिला है. पत्र मिलने से चिकित्सक और उसका परिवार दहशत में है. बुधवार को मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. यह पता लगाया जा रहा है कि वास्तव में पत्र किसी माओवादी संगठन ने लिखा है या फिर इसके पीछे किसी की बदमाशी है. लाल स्याही से लिखे गये उक्त पत्र में चिकित्सक को पांच लाख रुपये देने की धमकी दी गई है.

पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी

यह बात को पुलिस को न बताने के लिए भी कहा गया है. न मानने की सूरत में पूरे परिवार को जान से मारने की बात कही गई है. दंत चिकित्सक अपर्णा मुखोपाध्याय ने घटना की जानकारी जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी जयराम हेंब्रम, स्थानीय विधायक मानगोविंद अधिकारी, भातार ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी संघमित्रा भौमिक को दी है. बुधवार सुबह जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी समेत सभी अधिकारियों ने भातार स्थित ब्लॉक अस्पताल पहुंचकर आतंकित चिकित्सक से मुलाकात की .

Also Read: West Bengal : दुर्गापूजा की लड़ाई में ममता बनाम राज्यपाल, बोस ने की ‘दुर्गाभारत’ सम्मान की घोषणा
भातार माओवादी कमेटी के नाम से उक्त पत्र आया

बताया जाता है कि भातार माओवादी कमेटी के नाम से उक्त पत्र आया है. मामले को लेकर जिला अधिकारी तथा जिला पुलिस अधीक्षक को भी सूचना दी गई है. पुलिस मामले को लेकर गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है. हालांकि विधायक ने कहा कि भातार में कोई भी माओवादी संगठन नहीं है. उन्हें लगता है कि किसी ने बदमाशी की है. हालांकि जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी जयराम हेंब्रम ने कहा कि उनके ओपीडी के एक दंत चिकित्सक को यह पत्र माओवादी के नाम से मिला है. जिसमें पांच लाख रुपये की मांग की गई है. पत्र में रुपये बुधवार को नहीं देने पर जान से मारने की भी धमकी दी गयी है.

Also Read: Bengal News : जल्द ही अब पानागढ़ स्टेशन पर रुकेंगी अप बाघ और डाउन रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version