खरसावां, शचींद्र दास. खरसावां की मां आकर्षणी की शक्ति पीठ पर बुरु मागे धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. करीब 320 फीट ऊंची आकर्षणी पहाड़ी की चोटी पर माता की शक्ति पीठ में दिउरी नारायण सरदार ने पारंपरिक विधि-विधान के साथ बुरु मागे की पूजा की. दिउरी ने स्थानीय लोगों के साथ आकर्षणी दरबार व मांदरु पाट पर पूजा-अर्चना की. बुरु मागे में मां आकर्षणी से क्षेत्र की सुख शांति, समृद्धि की कामना की गयी. बुरु पूजा के मौके पर स्थानीय विधायक दशरथ गागराई, पूर्व विधायक मंगल सोय समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे. आपको बता दें कि 11 व 12 जनवरी को आकर्षणी पहाड़ी पर पूजा बंद थी. दो दिनों के बाद बुरु मागे के मौके पर पूजा-अर्चना की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें