बालासोर हादसे में घायल यात्रियों को ले जा रही बस मेदिनीपुर में दुर्घटनाग्रस्त, पिकअप वैन से टकराई

ओडिशा के बालासोर से घायल यात्रियों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए ले जाया जा रहा है. ऐसे भीषण रेल दुर्घटना से खुद को सुरक्षित बचा पाने से लोग खुद को खुशकिस्मत समझने लगे. लेकिन काल अभी पूरी तरह टला नहीं. घायलों को इलाज के लिए ले जा रही एक बस शनिवार को बंगाल के मेदिनीपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

By Aditya kumar | June 3, 2023 7:49 PM
an image

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर से घायल यात्रियों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए ले जाया जा रहा है. ऐसे भीषण रेल दुर्घटना से खुद को सुरक्षित बचा पाने से लोग खुद को खुशकिस्मत समझने लगे. लेकिन काल अभी पूरी तरह टला नहीं. घायलों को इलाज के लिए ले जा रही एक बस शनिवार को बंगाल के मेदिनीपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस यात्रियों को ले जा रही थी जो 2 जून को ओडिशा के बालासोर जिले में तीन ट्रेनों की दुर्घटना में घायल हो गए थे.

मेदिनीपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात जाम, घायलों को मामूली चोट

दुर्घटना के बाद मेदिनीपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात जाम हो गया. इलाके में बस की पिकअप वैन से आमने-सामने टक्कर हो गई. घायल यात्रियों को इलाज के लिए बंगाल के विभिन्न जिलों में भेजा जा रहा है. बस में सवार कई लोगों के मामूली रूप से घायल होने की आशंका है. पुलिस ने घायलों को बाहर निकालना शुरू कर दिया है और उन्हें पश्चिम बंगाल के विभिन्न चिकित्सा केंद्रों में भेजा जा रहा है.

Also Read: Video: सैकड़ों मौत का कारण कौन, मशीन की गड़बड़ी या इंसान से हुई भूल? जानें सच

पीएम मोदी ने लिया स्थिति का जायजा, बचाव कार्य जारी

ओडिशा के बालासोर में बीते दिन शुक्रवार को हुए रेल हादसे में कई लोगों की मौत हुई और सैंकड़ों लोग घायल बताए जा रहे है. घटना इतना भीषण था कि अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया और इलाज कराया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्थिति का जायजा लेने खुद बालासोर पहुंचे और घायलों से मुलाकात भी की. बचाव अभियान में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), ओडिशा आपदा रैपिड एक्शन फोर्स (ओडीआरएएफ), कई अग्निशमन इकाइयों और एम्बुलेंस की सहायता के लिए सेना को भी शामिल किया गया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version