कुल्टी में दिनदहाड़े सूद कारोबारी का मर्डर, ताबड़तोड़ फायरिंग से थर्राया चिनाकुड़ी तीन नंबर इलाका

चिनाकुड़ी तीन नंबर इलाके इसीएल आवास में रहनेवाले शंभू मिश्रा इलाके में सूद के बड़े कारोबारी थे. स्थानीय लोगों के अनुसार, इस कारोबार में उनके करोड़ों रुपये लगे हुए हैं. कथित तौर पर वह रुपये वसूली में काफी कड़ाई करते थे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 12, 2023 8:19 AM
feature

आसनसोल के कुल्टी थाना क्षेत्र के नियामतपुर पुलिस फांड़ी के अधीन चिनाकुड़ी तीन नंबर डीपीएस मोड़ के पास सुबह बाइक से आये दो हमलावरों ने स्थानीय निवासी व सूद कारोबारी शंभू मिश्रा को गोलियों से भून दिया और फरार हो गये. शंभू रोज की तरह सुबह घर से निकल कर डीपीएस मोड़ पर चाय पीने आये थे. चाय पीकर वहां दुकान के सामने खड़े थे कि अचानक बाइक से दो हमलावर आये और उनको निशाना बना कर अंधाधुंध गोलियां बरसाने लगे. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका थर्रा उठा. गोलियां लगने से शंभू मिश्रा वहां गिर गये और आरोपी हमलावर नियामतपुर की ओर बाइक से फरार हो गये. स्थानीय लोग घायल शंभू को तत्काल आसनसोल जिला अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्हें चार गोलियां लगी थीं. घटनास्थल से पुलिस ने आधा दर्जन खाली खोखे बरामद किये हैं. संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है, कुछ और लोगों को भी हिरासत में लेने की प्रक्रिया जारी है. पुलिस उपायुक्त (वेस्ट) अभिषेक मोदी ने बताया कि मृतक सूद के कारोबारी थे. पुलिस हत्या के कारण के हरसंभव पहलू की जांच कर रही है. घरवालों से मिली शिकायत के आधार पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

सूद का कारोबार करने वाले बड़े कारोबारी थे शंभू

उल्लेखनीय है कि चिनाकुड़ी तीन नंबर इलाके इसीएल आवास में रहनेवाले शंभू मिश्रा इलाके में सूद के बड़े कारोबारी थे. स्थानीय लोगों के अनुसार, इस कारोबार में उनके करोड़ों रुपये लगे हुए हैं. कथित तौर पर वह रुपये वसूली में काफी कड़ाई करते थे. प्रतिदिन वह डीपीएस मोड़ पर आकर चाय पीते थे और अपने कारोबार से जुड़े लोगों से मिलते-जुलते थे.

Also Read: प्रेम संबध से नाराज भाई ने कर दी बहन की हत्या, आसनसोल में हुए कोमल हत्याकांड का हुआ खुलासा

चाय पीकर दुकान के सामने खड़े थे शंभू मिश्रा

बुधवार सुबह 7:10 बजे वह चाय पीकर दुकान के सामने खड़े थे कि दो हमलावर आये और उन्हें निशाना बना कर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. दोनों हमलावर एक साथ फायरिंग कर रहे थे. जब तक दोनों निश्चिंत नहीं हो गये कि शंभू मिश्रा की मौत हो गयी है, तब तक फायरिंग करते रहे. गोलियों की आवाज सुनते ही वहां लोग अपनी जान बचाने को इधर-उधर छिप गये. हमलावर अपना काम कर आसानी से भाग निकले. सूचना पाते ही पुलिस के बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल में जुट गये.

Also Read: VIDEO: जादवपुर विश्वविद्यालय में छात्र की मौत के बाद आसनसोल में टीएमसी छात्र परिषद की एंटी रैगिंग रैली

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version