आसनसोल के कुल्टी थाना क्षेत्र के नियामतपुर पुलिस फांड़ी के अधीन चिनाकुड़ी तीन नंबर डीपीएस मोड़ के पास सुबह बाइक से आये दो हमलावरों ने स्थानीय निवासी व सूद कारोबारी शंभू मिश्रा को गोलियों से भून दिया और फरार हो गये. शंभू रोज की तरह सुबह घर से निकल कर डीपीएस मोड़ पर चाय पीने आये थे. चाय पीकर वहां दुकान के सामने खड़े थे कि अचानक बाइक से दो हमलावर आये और उनको निशाना बना कर अंधाधुंध गोलियां बरसाने लगे. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका थर्रा उठा. गोलियां लगने से शंभू मिश्रा वहां गिर गये और आरोपी हमलावर नियामतपुर की ओर बाइक से फरार हो गये. स्थानीय लोग घायल शंभू को तत्काल आसनसोल जिला अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्हें चार गोलियां लगी थीं. घटनास्थल से पुलिस ने आधा दर्जन खाली खोखे बरामद किये हैं. संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है, कुछ और लोगों को भी हिरासत में लेने की प्रक्रिया जारी है. पुलिस उपायुक्त (वेस्ट) अभिषेक मोदी ने बताया कि मृतक सूद के कारोबारी थे. पुलिस हत्या के कारण के हरसंभव पहलू की जांच कर रही है. घरवालों से मिली शिकायत के आधार पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें