Cheapest Dry Fruits In Lucknow Shop: दिवाली का त्योहार आते ही बाजार में गहमागहमी बढ़ गई है. लोग खरीदारी के लिए सुबह से लेकर शाम तक सड़कों पर नजर आ रहे हैं. दिवाली पर लोग एक दूसरे को मिठाई के साथ-साथ ड्राई फ्रूट्स और तरह-तरह के गिफ्ट देते हैं. हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे लखनऊ में सबसे सस्ता ड्राई फ्रूट्स कहां मिलेगा.
लखनऊ ड्राई फ्रूट्स मार्केट्स
जहां एक ओर त्योहार आते ही सभी चीजों के भाव बढ़ जाते हैं. वहीं लखनऊ के रकाबगंज मार्केट में आपको कम दाम में ड्राई फ्रूट्स मिल जाएंगे. जहां से थोक में सामान खरीदने के लिए शहर के विभिन्न हिस्सों से व्यापारी आते हैं. इस बाजार में आपको तेल, चावल, आटा, मैदा, बेसन, साबुत मसाले, सूखे मेवे और खजूर सब कुछ कम दाम में थोक में मिलेगा.
ड्राई फ्रूट्स और मसाले
यहां पर विभिन्न प्रकार के ड्राई फ्रूट्स और मसाले आपको मिल जाएंगे. इतना ही नहीं यहां ड्राई फ्रूट अलग-अलग क्वालिटी और रेंज के आपको मिल जाएंगे. बादाम यहां पर कई वैरायटी के मिलते हैं, जो 600 से 800 रुपए किलो तक है. दिवाली के अवसर पर इस बाजार में ड्राई फ्रूट की डिमांड काफी बढ़ गई है.
मात्र 200 रुपए में ड्राई फ्रूट बॉक्स
लखनऊ के रकाबगंज मार्केट में आपको मात्र 200 से लेकर 2000 रुपए तक के ड्राई फ्रूट के बॉक्स मिल जाएंगे. इसके अलावा यहां मसाले भी मिल जाएंगे. अगर आप इस साल दिवाली में ड्राई फ्रूड्ट खरीदना चाहते हैं तो लखनऊ के रकाबगंज बाजार जा सकते हैं.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे