वर्ल्ड चैंपियन बनने से बस एक कदम दूर किदांबी श्रीकांत, जानिए कब और कहां देख सकते हैं फाइनल मुकाबला
Badminton World Championships: भारत के स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत बीडब्लूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले भारत के पहले पुरुष खिलाड़ी हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2021 1:47 PM
Badminton World Championships: शनिवार को भारतीय बैडमिंटन का में एक नया अध्याय जुड़ा. भारत के स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत (Kidambi Srikanth) ने बीडब्लूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप 2021 के फाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है. बता दें कि शनिवार को सेमीफाइनल में भारत के दो शटलर लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) और किदांबी श्रीकांत के बीच हुआ, जिसमें श्रीकांत ने बाजी मारी. बता दें कि रविवार की किदांबी श्रीकांत और कीन येव लोह के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा. बता दें कि श्रीकांत बीडब्लूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले भारत के पहले पुरुष खिलाड़ी हैं.
BATTLE FOR THE CROWN 👑🔥
A historic & important day for Indian badminton as @srikidambi– first ever 🇮🇳 MS #WorldChampionships finalist will take court for the clash to become the world champion 👊
बता दें कि शनिवार को स्पेन में चल रही बीडब्लूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप के सेमीफाइल मुकाबले में भारत के दो शटलर किदांबी श्रीकांत और लक्ष्य सेन आमने सामने थें. 20 साल के लक्ष्य सेन ने सेमीफाइल मुकाबले में शानदार तरीके से अपना आजाग किया. लक्ष्य सेन ने पहले सेट को 21-17 से अपने नाम किया. वहीं पहला सेट गंवाने के बाद अगले दो सेट में श्रीकांत ने लक्ष्य सेन को वापसी का कोई मौका नहीं दिया. श्रीकांत ने अगले दोनों सेट को 21-14, 21-17 से अपने नाम किया और पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनायी. श्रीकांत रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबला भी अपने नाम करते है तो ऐसा कारनामा करने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन जाएंगे.
किसके बीच खेला जाएगा बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला?
किदांबी श्रीकांत और कीन येव लोह के बीच बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
कितने बजे शुरू होगा किदांबी श्रीकांत और कीन येव लोह के बीच बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला?
बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में रविवार के मुकाबले दोपहर ढाई बजे से शुरू होंगे. श्रीकांत का फाइनल मैच सात बजे के आसपास खेला जाएगा
कहां देख सकते हैं किदांबी श्रीकांत और कीन येव लोह के बीच बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला?
किदांबी श्रीकांत और कीन येव लोह के बीच बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी पर होगा.