संवाददाता, कोलकाता : एक ऐप कैब चालक पर कलकत्ता हाइकोर्ट की वकील के साथ छेड़खानी का आरोप लगा है. पीड़िता ने चारु मार्केट थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है. इस आधार पर पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है. उसे रविवार को अलीपुर कोर्ट की विशेष अदालत में पेश किया गया. जज ने उसे पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. पीड़िता ने बताया कि उसने लेक गार्डन से नागेरबाजार के लिए ऐप कैब बुक किया था. उसने चालक से एसी चालू करने को कहा. चालक ने जवाब दिया कि एसी की हवा खानी है, तो उसके पास की सीट पर बैठना होगा. इसके साथ ही उसने कुछ अश्लील शब्द भी कहे. इसके बाद महिला अधिवक्ता ने 100 नंबर पर फोन कर पुलिस से मदद मांगी. साथ ही ऐप कैब में लगे पैनिक बटन को भी दबा दिया. जब गार्डन ब्रिज के पास कार की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई, तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. मौका पाकर कार से नीचे उतर गयी. तब-तक स्थानीय थाने की पुलिस वहां पहुंच चुकी थी. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत सुनने के बाद चालक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 341, 354 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें