UP News : अखिलेश यादव को सता रही कसाइयों की चिंता, कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने बोला जुबानी हमला

उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध मंत्री धर्मपाल सिंह ने अखिलेश यादव पर जुबानी हमला बोला है. सोमवार को वह आगरा में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को गायों से ज्यादा कसाइयों की चिंता सता रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2023 9:10 PM
an image

आगरा. उत्तर प्रदेश के दुग्ध एवं पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह आगरा में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि ‘भाजपा सरकार में गायों को देखकर कसाई कांपते हैं. जबकि सपा सरकार में कसाई को देखकर गाए कांप जाती थी. अखिलेश यादव को गायों की नहीं बल्कि कसाइयों की ज्यादा चिंता सता रही है . कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि योगी सरकार द्वारा गाय को दिए जाने वाले ₹30 भत्ता में बढ़ोतरी करते हुए उसे ₹50 कर दिया है. आगरा के छलेसर में भाजपा नेता पृथ्वीराज लोधी के कॉलेज में प्रतिमा के लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत करने आए. कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह कहा की योगी सरकार में गाय की पूरी चिंता की जा रही है. गोवंश सड़कों और खेतों में ना दिखाई दे. इसके लिए 31 दिसंबर तक वृहद अभियान चलाया जा रहा है. निराश्रित गोवंश को पड़कर कांजी हाउस भेजा जा रहा है.

सरकार ने गाय पालने के लिए भत्ता ₹ 30  से बढ़ाकर ₹ 50 किया

कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि योगी सरकार द्वारा गाय की देखभाल दिए जाने वाले ₹30 भत्ता में बढ़ोतरी करते हुए उसे ₹50 कर दिया है. आगरा के छलेसर में भाजपा नेता पृथ्वीराज लोधी के कॉलेज में प्रतिमा के लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत करने आए. कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह कहा की योगी सरकार में गाय की पूरी चिंता की जा रही है. गोवंश सड़कों और खेतों में ना दिखाई दे. इसके लिए 31 दिसंबर तक वृहद अभियान चलाया जा रहा है. निराश्रित गोवंश को पड़कर कांजी हाउस भेजा जा रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि गायों की ईयर टैगिंग कर दी गई है. अगर कोई उनका ईयर टैग निकाल देता है. तो कांजी हाउस से ही ग्राम प्रधान ग्राम, पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी व लेखपाल सूचना देने का काम करेंगे. 1 जनवरी से अगर गोवंश द्वारा जितना भी नुकसान हुआ होगा. पशु मालिक से उसकी भरपाई की जाएगी. कांजी हाउस का भी खर्च वसूला जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई भी की जाएगी.

Also Read: UP News : ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले 35000 लोगों से आगरा पुलिस ने 19 दिन में वसूले 17 लाख
स्वामी प्रसाद पब्लिसिटी के लिए ऊल जलूल बयान दे रहे

पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि अखिलेश यादव को गायों की चिंता नहीं है. बल्कि वह कसाइयों की चिंता करते हैं. जब भी उनकी सरकार में गाय सड़क पर दिखाई देती थी तो कसाई गायों को उठा कर ले जाते थे. आज जब सड़क पर गाय घूमती है तो किसी की हिम्मत नहीं होती. गायों को काटने वालों पर पुलिस कार्रवाई करती है.वहीं कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा की स्वामी प्रसाद केवल पब्लिसिटी के लिए ऊल जलूल बयान देते हैं. उनको और उनके बयानों को अब कोई गंभीरता से नहीं लेता.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version